सामने आई गोली मारने वाले आइटीबीपी के जवान की राइफल लिए तस्वीर, घायल पीएमसीएच रेफर ..

बताया जा रहा है कि, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला. इसी बीच आरोपी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह हाथ में राइफल लिए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर घटना से कुछ ही समय पूर्व की है. 
आरोपी जवान (बाएं) तथा घायल (दाहिने)

- चक्की ओपी थाना क्षेत्र के भोला डेरा में हुई थी घटना
- पुराने विवाद में मारी गयी गोली, आरोपी फरार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चक्की ओपी थाना क्षेत्र के भोला डेरा गांव के रहने वाले आईटीबीपी के एक जवान में अपने पड़ोसी एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी. गोली लगने के बाद घायल व्यक्ति को सर्वप्रथम डुमरांव अनुमंडल अस्पताल तत्पश्चात बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच कोई आपसी विवाद था. जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला. इसी बीच आरोपी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह हाथ में राइफल लिए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर घटना से कुछ ही समय पूर्व की है. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी प्रेम सागर उर्फ पिंटू यादव नामक आईटीबीपी के जवान के साथ किसी बात को लेकर पड़ोसी अशोक यादव से झगड़ा हो गया बातों ही बातों में आईटीबीपी के जवान ने राइफल निकाल ली और पड़ोसी को गोली मार दी. दोनों के बीच कोई पुरानी अदावत थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद इस तरह की वारदात सामने आई.  मामले को लेकर डुमराँव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.















Post a Comment

0 Comments