सरकारी विभाग की गाड़ी ने ई रिक्शा चालक को कुचला, बाउंड्री तोड़ घर में घुसा..

इस टक्कर में जहां ई-रिक्शा चालक की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ मकान की दीवार भी टूट गई है. घटना को अंजाम देकर स्कार्पियो चालक फरार हो गया है वहीं घायल ई रिक्शा चालक को स्थानीय लोगों की सहयोग से अस्पताल ले जाया गया है. 







                                         


- नगर के बाजार समिति रोड का है मामला
- घटना के बाद मची अफरातफरी, मौके पर पहुंची पुलिस 

बक्सर  टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के बाज़ार समिति रोड में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक स्कॉर्पियो वाहन ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी और फिर समीप के ही एक घर की दीवार से टकरा गया. इस टक्कर में जहां ई-रिक्शा चालक की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ मकान की दीवार भी टूट गई है. घटना को अंजाम देकर स्कार्पियो चालक फरार हो गया है वहीं घायल ई रिक्शा चालक को स्थानीय लोगों की सहयोग से अस्पताल ले जाया गया है.

घटना बुधवार दिन में तकरीबन 10:00 बजे की है जब एक ई रिक्शा चालक बाजार समिति रोड में चला आ रहा था वहीं दूसरी तरफ गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय के कैंपस से बक्सर अंचल के वाणिज्य कर विभाग के राजस्व कर संयुक्त आयुक्त का वाहन तेजी से निकला और ई रिक्शा में टक्कर मारते हुए सामने उद्यमी दीपक पांडेय के मकान से जाकर टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीपक पांडेय के मकान की बाउंड्री टूट गई गनीमत यह रही कि समिति उनकी कार खड़ी थी लेकिन वह इसकी चपेट में नहीं आई.

इस टक्कर के बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जिसका फायदा उठाकर स्कार्पियो चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया. की सूचना मिलते ही नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है.







Post a Comment

0 Comments