विशेष मंचन में सशस्त्र सेनाओं के शौर्य और एक सैनिक के सर्वोच्च बलिदान को जिस भावुकता से प्रस्तुत किया गया, उसने सभी की आंखें नम कर दीं.

- नन्हे कदमों से लेकर युवा स्वर तक, हर मंचन में दिखा राष्ट्रप्रेम का जज्बा
- नागरिक बोध विकसित करने, आत्म-अनुशासन अपनाने और मातृभूमि के प्रति पूर्ण निष्ठा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के गुरुदास मठिया स्थित फाउंडेशन स्कूल के प्रांगण में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया. राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत इस आयोजन में नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से ऐसा समां बांधा कि हर उपस्थित दर्शक भावविभोर हो उठा. यह समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जागृत करने का सशक्त माध्यम बना.
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मनोज त्रिगुण, विमला देवी, जे.आर. चौधरी सहित स्टाफ और प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ. राष्ट्रध्वज के फहराते ही पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया.
इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने माहौल में नई ऊर्जा भर दी, वहीं वरिष्ठ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. एनसीसी कैप्टन और तान्या ने अपने ओजस्वी भाषणों में आदर्श जीवन, सही प्रश्न पूछने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया.
प्राचार्य ने अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्रों से नागरिक बोध विकसित करने, आत्म-अनुशासन अपनाने और मातृभूमि के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया. उनके शब्दों ने उपस्थित जनसमूह में नई आशा और आत्मविश्वास का संचार किया.
देशभक्तिपूर्ण नाटकों, सामूहिक गीतों, सैनिक वेशभूषा में सजे बच्चों और मानव पिरामिड जैसे आकर्षक प्रदर्शनों ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया. विशेष मंचन में सशस्त्र सेनाओं के शौर्य और एक सैनिक के सर्वोच्च बलिदान को जिस भावुकता से प्रस्तुत किया गया, उसने सभी की आंखें नम कर दीं.
समूहगान और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों के साथ यह आयोजन इस संदेश के साथ संपन्न हुआ कि देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है और यही युवा आने वाले भारत के मजबूत स्तंभ बनेंगे.



.png)


.png)
.gif)








0 Comments