कोरोना से बचाव को डुमराँव में जारी है सैनिटाइजेशन ..

शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, सार्वजनिक स्थानों में छिड़काव का काम चल रहा है, ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके. सोडियम हाइड्रो क्लोराइड के साथ ब्लीचिंग पावडर का घोल बना कर पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है.

- गली मुहल्लों को नियमित रूप से किया जा रहा सैनिटाइज
- मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने लोगों से की घरों से बाहर न निकलने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना से लोगों को बचाने के लिए डुमराँव नगर परिषद द्वारा पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है. शहर की हर सड़क, मुख्य रास्ते और बाजारों की छोटी से छोटी गलियों को भी सेनेटाइज करने का काम लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. परिषद के तरफ से दो बड़ी गाड़ियों पर प्रेशर मशीन के माध्यम से पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगरपालिका का स्वच्छता अमला जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन के दौरान पूरी मुस्तैदी से काम करता नजर आया. शहर में सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन स्वच्छताकर्मी पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, सार्वजनिक स्थानों में छिड़काव का काम चल रहा है, ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके. सोडियम हाइड्रो क्लोराइड के साथ ब्लीचिंग पावडर का घोल बना कर पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है.

डुमराँव नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी ने बताया कि, नगर की आम जनता को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर वो कोशिश किया जा रहा है जिससे लोगो को सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने बताया कि फिलहाल शहर के हर गलियों से लेकर रास्तो तक को सेनेटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जरूरत के हिसाब से और भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे जिससे लोगो को कोरोना मुक्त रखा जा सके. इसके साथ ही उन्होंने लोगो को घरों के अंदर रहने की अपील की. उन्होंने बताया की कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है खुद को घर के अंदर रखना.













Post a Comment

0 Comments