वरिष्ठ पत्रकार श्रीमन नारायण पांडेय का आसामयिक निधन, पत्रकारिता जगत स्तब्ध



-  लीवर की बीमारी से ग्रसित थे वरिष्ठ पत्रकार
- वाराणसी के अस्पताल में ली अंतिम साँस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के वरिष्ठ पत्रकार तथा कई अखबारों के जिला प्रभारी रह चुके श्रीमन नारायण पांडेय का मंगलवार को असामयिक निधन हो गया. बताया जा रहा है कि, सुबह में तबीयत खराब होने की शिकायत पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र तथा फिर वाराणसी ले जाया गया. वाराणसी में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान वह कोमा में चले गए तथा तकरीबन 2 घंटे के बाद चिकित्सकों ने उनके मृत्यु की पुष्टि कर दी.

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह काफी दिनों से लीवर की बीमारी से परेशान थे. पिछले वर्ष वाराणसी में उन्होंने अपना इलाज भी कराया था. संभवत: उसी बीमारी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर उनका दुखद निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते हैं मीडिया से जुड़े लोगों के साथ-साथ सामाजिक लोगों के बीच ही शोक की लहर दौड़ गयी.

स्वर्गीय पांडेय के ममेरे भाई तथा बक्सर में राज कोचिंग के संचालक राजेश चौबे ने बताया कि स्वर्गीय पांडेय अपने पीछे पत्नी दो पुत्र तीन पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बनारपुर से किया जाएगा. श्रीमन नारायण पांडेय के निधन पर उनके मित्र तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, दैनिक जागरण प्रभारी कंचन किशोर, निशांत कुमार, दिलीप ओझा, रामराज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कुंदन ओझा  प्रतिमा भारद्वाज, रंजीत पांडेय, प्रह्लाद शर्मा, शंकर वर्मा, सुमंत सिंह, मो. मोइन, पंकज कमल, राजन मिश्रा, उमेश पांडेय  सर्वेश पांडेय, शंकर पांडेय ने दुख व्यक्त किया है तथा इस विषम परिस्थिति में ईश्वर से परिजनों को साहस प्रदान करने की कामना की. रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने भी श्रीमन्नारायण पांडेय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें काफी मिलनसार एवं सरल व्यक्ति बताया.














Post a Comment

0 Comments