वीडियो: होटल संचालक का अमानवीय कृत्य, मारपीट कर कर्मी को निकाला बाहर, सड़क पर बैठा है भूखे ..

वह पुनः बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित अपने होटल के सामने आकर बैठा हुआ है. हालांकि, पूरे 1 दिन का समय निकल जाने के बावजूद अब तक ना तो होटल संचालक द्वारा उसे पुनः वापस होटल में बुलाया गया और ना ही उसके खाने-पीने की कोई व्यवस्था हो पाई है. 

- नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित निजी होटल अनीता पैलेस का है मामला
- कर्मी ने बताया नहीं मिला है दो माह का वेतन, मांगने पर मारते हैं संचालक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन की अवधि में जहां लोग एक दूसरे की मदद करने को हाथ आगे बढ़ा रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला बक्सर नगर थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है जहां एक होटल संचालक द्वारा बुधवार की रात अपने एक कर्मी को मारपीट कर होटल से बाहर निकाल दिया गया है. जिसके बाद वह कर्मी भूख प्यास से बेहाल सड़कों पर भटक रहा है. 

घटना की जानकारी देने के लिए वह थाने में पहुंचा जहां से कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे वापस भेज दिया गया. जिसके बाद वह पुनः बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित अपने होटल के सामने आकर बैठा हुआ है. हालांकि, पूरे 1 दिन का समय निकल जाने के बावजूद अब तक ना तो होटल संचालक द्वारा उसे पुनः वापस होटल में बुलाया गया और ना ही उसके खाने-पीने की कोई व्यवस्था हो पाई है. 

मामले में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि, मामला उनके संज्ञान में आया था जिसके बाद उन्होंने टाइगर मोबाइल के जवानों को घटना की तफ्तीश करने के लिए भेजा था हालांकि, होटल संचालक द्वारा उक्त युवक को अपना कर्मचारी मानने से ही इनकार कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस अब पीड़ित के द्वारा आवेदन के इंतजार में है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन  रोड में अवस्थित होटल अनीता पैलेस नामक एक निजी होटल में बोकारो का एक युवक  अनिल कुमार वेटर का काम करता है. उसने बताया कि, वह पिछले दो महीने से यहां कार्य कर रहा है लेकिन, उसे अब तक एक रुपये का भी वेतन प्राप्त नहीं हुआ है. वेतन मांगने पर उसके साथ मारपीट की जाती है. इसी बीच होटल के संचालक तथा अन्य कर्मियों द्वारा उस पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए बुधवार की रात उसे मारपीट कर वह होटल से बाहर निकाल दिया गया. उसने अपने शरीर पर कई जख्म भी दिखाएं जिससे कि, साबित हो रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई है. बहरहाल, सुबह से लेकर शाम तक होटल के सामने बैठे इस युवक को न्याय कब मिलेगा यह देखने वाली बात होगी.
वीडियो: 













Post a Comment

0 Comments