कई घरों में चूल्हे नहीं जलने का है अफ़सोस : रविराज

उन्होंने कहा कि, जरूरतमंदों के बीच राहत वितरण नहीं होने के कारण कई लोग ऐसे होंगे जिनके घरों में चूल्हा तक नहीं जल सका होगा. ऐसे में उन्होंने स्वयं को ही इस बात का जिम्मेदार मानते हुए जरूरतमंदों से माफी मांगी है.

- अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला महासचिव ने जारी किया प्रेस बयान
- कहा, बिना प्रशासनिक अनुमति के नहीं करेंगे राशन का वितरण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला महासचिव रविराज ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया है कि, उनके द्वारा राहत वितरण के कि सूचना प्रशासन को पूर्व में ही दे दी गई थी तथा लोगों की संख्या बढ़ने के अनुमान को देखते हुए यह मांग की गई थी कि, व्यापक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए लेकिन, अचानक से बड़ी भीड़ को देखते हुए राशन वितरण का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. इस दौरान उनके विरुद्ध मामला दर्ज होने के बाद उन्हें कुछ देर तक पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया. बाद में उनकी जमानत हुई. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि उनका उद्देश्य कतई यह नहीं था कि सोशल डिस्टेंसिंग की दीवार टूटे लेकिन, परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि, अचानक से बहुत ज्यादा संख्या में लोग पहुंच गए. उन्होंने कहा कि, जरूरतमंदों के बीच राहत वितरण नहीं होने के कारण कई लोग ऐसे होंगे जिनके घरों में चूल्हा तक नहीं जल सका होगा. ऐसे में उन्होंने स्वयं को ही इस बात का जिम्मेदार मानते हुए जरूरतमंदों से माफी मांगी है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि, प्रशासन जब तक उन्हें राहत वितरण के लिए लिखित अनुमति नहीं देती वह लोगों को राहत वितरण नहीं कर सकेंगे.

बता दें कि, शुक्रवार को राहत वितरण कार्यक्रम के दौरान रविराज के पीपरपांती रोड स्थित आवास पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुए लोगों को वहां से हटाया तथा फिर रविराज समेत ढाई सौ महिलाओं तथा 50 पुरुषों समेत 300 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. जिसके बाद रविराज को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया था लेकिन, बाद में उन्हें थाने से जमानत मिल गई.













Post a Comment

0 Comments