रिहायशी इलाकों के चयनित भवनों में कोरोना संदिग्ध नहीं रखे प्रशासन : अनिल त्रिवेदी

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि, प्रशासन यदि चाहे तो जो नए आठ स्थल क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए चयनित किए गए हैं उनमें पुलिस बल को रखा जा सकता है क्योंकि, पुलिस बल को रखने के लिए भी जगह की आवश्यकता पड़ती रहती है. 

-  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा प्रशासन को बदलना होगा अपना फैसला
- कहा, चिन्हित भवनों में पुलिसकर्मियों के ठहराव की हो सकती है व्यवस्था

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में जिला प्रशासन द्वारा रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने का पुरजोर विरोध शुरू हो गया है. भोजपुरी साहित्य मंडल के अध्यक्ष व बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव राह चुके पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित जगनारायण त्रिवेदी के पुत्र अनिल कुमार त्रिवेदी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि, रिहायशी इलाकों से दूर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाना चाहिए. जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा नहीं होगा. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि, प्रशासन यदि चाहे तो जो नए आठ स्थल क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए चयनित किए गए हैं उनमें पुलिस बल को रखा जा सकता है क्योंकि, पुलिस बल को रखने के लिए भी जगह की आवश्यकता पड़ती रहती है. 

उन्होंने कहा कि, प्रशासन अगर जनता के प्रति सहानुभूति रखती है तो उसे रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने के अपने फैसलों को बदलना होगा.













Post a Comment

0 Comments