वीडियो : बक्सर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार ..

उसके खिलाफ महिला थाने, नगर थाने और मुफस्सिल थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं. बरामद हथियारों एवं मोबाइल को जब्त कर औद्योगिक थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. 




                                         






- चार आरोपितों को पुलिस ने दबोचा, तीन पिस्टल समेत कई सामान बरामद
- भोलू श्रीवास्तव का आपराधिक इतिहास भी आया सामने

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले की पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई औद्योगिक थाना क्षेत्र के मधुबन मेगा मार्ट के पास स्थित बगीचे में की गई. इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता कर किया.

एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़की सारीमपुर निवासी राकेश राय अपने साथियों संग हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाला है. सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर छापेमारी की गई. मौके से राकेश राय सहित मुकेश कुमार और अर्पित कुमार को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान एक थैले से तीन देसी पिस्टल, तीन मैगजीन और तीन खाली मैगजीन बरामद किए गए.

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि ये हथियार उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी चंदन यादव और बक्सर के भोलू श्रीवास्तव के लिए मंगाए गए थे. इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य की तलाश में छापेमारी कर भोलू श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. भोलू हिस्ट्रीशीटर विशाल श्रीवास्तव का रिश्तेदार है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों की पहचान राकेश राय उर्फ छोटू, मुकेश कुमार, अर्पित कुमार (सभी निवासी बड़की सारिमपुर) और भोलू श्रीवास्तव उर्फ अमित श्रीवास्तव (निवासी सिविल लाइन, बक्सर) के रूप में हुई.

पुलिस के अनुसार, भोलू श्रीवास्तव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ महिला थाने, नगर थाने और मुफस्सिल थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं. बरामद हथियारों एवं मोबाइल को जब्त कर औद्योगिक थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

इस छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय, औद्योगिक थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार, अवर निरीक्षक पूजा कुमारी, डीआईयू टीम और सशस्त्र बल शामिल रहे.

वीडियो : 







Post a Comment

0 Comments