एसडीएम का आवास नाथ बाबा मंदिर के पास स्थित है. यहां दर्शन-पूजन के लिए आने वाले लोग अक्सर उनके आवास के सामने वाहन खड़ा कर देते हैं. कई बार उनके गार्ड गाड़ियां हटवा देते हैं, लेकिन कुछ मौके पर लोग घंटों तक लौटकर नहीं आते. इसी तरह की स्थिति में एसडीएम आपा खो बैठे और खुद ही लोगों को मारने-पीटने लगे.
![]() |
गिरने के बाद संभल रहे व्यक्ति पर थप्पड़ तानते एसडीएम |
- अपने घर के सामने से गाड़ियां हटानेक दौरान एसडीएम ने किया विवाद
- धड़ाधड़ जड़े कई लोगों को थप्पड़, लगातार देते रहे गलियां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर एसडीएम अविनाश कुमार अपने पदस्थापन के बाद से ही लगातार विवादों में घिरे हुए हैं. कुछ दिनों पहले एक महिला अधिवक्ता ने उन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था, वहीं अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. वीडियो में वे अपने आवास के सामने बाइक व अन्य वाहन खड़े करने वाले लोगों को खुद ही थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गालियों के साथ-साथ उन्होंने कई लोगों को थप्पड़ जड़े. इसी दौरान अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ गुजर रहे एक व्यक्ति भी उनकी चपेट में आ गया और बाइक समेत गिर पड़ा. गिरने से बच्ची के हाथ में चोट लगी, लेकिन रोती बच्ची को देखकर भी एसडीएम का दिल नहीं पसीजा. उल्टे उन्होंने उसके पिता को फटकारते हुए बाइक लेकर जाने को कहा और अपने आवास में चले गए.
![]() |
युवक के साथ धक्का-मुक्की करते एसडीएम |
बताया जाता है कि एसडीएम का आवास नाथ बाबा मंदिर के पास स्थित है. यहां दर्शन-पूजन के लिए आने वाले लोग अक्सर उनके आवास के सामने वाहन खड़ा कर देते हैं. कई बार उनके गार्ड गाड़ियां हटवा देते हैं, लेकिन कुछ मौके पर लोग घंटों तक लौटकर नहीं आते. इसी तरह की स्थिति में एसडीएम आपा खो बैठे और खुद ही लोगों को मारने-पीटने लगे.
इस घटना पर वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता शिव प्रकाश राय ने कहा कि उनकी कई हरकतों से यह स्पष्ट है कि वे मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे पद का दुरुपयोग बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
आज जहां देश आजादी की वर्षगांठ मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ एसडीएम का यह व्यवहार अंग्रेजी शासन की याद दिला रहा है. विश्वामित्र सेवा के शाहाबाद प्रभारी कृष्ण शर्मा ने कहा कि इस अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ सड़क मार्च से लेकर धरना तक आयोजित किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो एसडीएम का घेराव भी किया जाएगा और यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है.
मामले में बक्सर डीएम विद्यानंद सिंह ने लगभग टालते हुए कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. अब देखने वाली बात यह होगी कि वरीय अधिकारी लगातार मिल रही शिकायतों पर कब और क्या कार्रवाई करते हैं.
वीडियो :
0 Comments