मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पटना से ट्रॉफी गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसी क्रम में जब ट्रॉफी बक्सर पहुंची तो जिले में खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और आम लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
- समाहरणालय सभाकक्ष में हुआ भव्य अनावरण, छात्र-छात्राओं ने भी लिया जोशीला हिस्सा
- डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने हॉकी स्टिक से बॉल हिट कर दर्ज की अपनी सहभागिता
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आगामी 29 अगस्त से 7 सितम्बर तक राजगीर खेल परिसर में होने वाले मेंस हीरो एशिया कप-2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा मंगलवार को बक्सर पहुंची. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने खिलाड़ियों, अधिकारियों और छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में ट्रॉफी का अनावरण किया.
यह प्रतिष्ठित पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का 12वां संस्करण है, जिसे पहली बार बिहार में आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पटना से ट्रॉफी गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसी क्रम में जब ट्रॉफी बक्सर पहुंची तो जिले में खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और आम लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
ट्रॉफी अनावरण के बाद डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने स्वयं हॉकी स्टिक से बॉल हिट कर गौरव यात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज कराई. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ फोटो सेशन में भी हिस्सा लिया और छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया, वहीं युवा खिलाड़ियों का जोश दोगुना नजर आया.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त बक्सर, वरीय उप समाहर्ता, शारीरिक शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, हॉकी खिलाड़ी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. सभी ने मिलकर इस गौरव यात्रा का स्वागत किया और एशिया कप-2025 को बिहार की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी कन्हैया लाल, कार्यपालक सहायक मदन कुमार, सत्येन्द्र सिंह, अश्वनी राय, संजय कुमार, वशिष्ठ प्रसाद, त्रिलोकीनाथ तिवारी, राकेश रंजन उपाध्याय, रवि प्रकाश एवं सत्येन्द्र सिंह यादव सहित शारीरिक शिक्षकों और सामान्य शिक्षकों का अहम योगदान रहा.
0 Comments