ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे दब जाने के कारण मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गाँव का है मामला
- खेतों से लौटने के क्रम में हुआ दर्दनाक हादसा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के मध्य विद्यालय के समीप नहर में ट्रैक्टर पलट जाने से हुई दुर्घटना में एक 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, उनके पिता इस दुर्घटना में घायल हो गए. बाद में पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर के रहने वाले सिंटू उपाध्याय अपने खेतों से गेहूं की कटी हुई फसल को ट्रैक्टर में लेकर खलिहान की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से वह पलट गया और यह हादसा हो गया. हादसे में उनके 8 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे दब जाने के कारण मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं.
0 Comments