कांग्रेस नेता सह पैक्स अध्यक्ष संजय दूबे का निधन ..

कहा कि, उनके निधन से कांग्रेस एवं जिले की सहकारिता  जगत को अपूरणीय  क्षति हुई है. नेताओं ने कहा कि, जिला कांग्रेस कमेटी के तरफ से सभी उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस दुखद घड़ी को झेलने की शक्ति प्रदान करने की कामना करते हैं.

- इलाज़ के दौरान पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ली अंतिम साँस
- बक्सर में कांग्रेस नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं राजपुर प्रखंड के हरपुर पैक्स अध्यक्ष ददुरा निवासी संजय दूबे का असामयिक निधन हो गया. वह तकरीबन 52 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. दरअसल, शुक्रवार की रात अपने घर में छत से गिर जाने की वजह से गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें पहले वाराणसी फिर पटना ले जाया गया. लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका. जिसके बाद उनके परिचितों तथा उन्हें जानने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी.

कांग्रेस नेताओं ने अपने शोक संदेश में कहा कि, उनके निधन से कांग्रेस एवं जिले की सहकारिता  जगत को अपूरणीय  क्षति हुई है. नेताओं ने कहा कि, जिला कांग्रेस कमेटी के तरफ से सभी उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस दुखद घड़ी को झेलने की शक्ति प्रदान करने की कामना करते हैं.

शोक संवेदना प्रकट करने वालों में बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरुद्ध पांडेय, कामेश्वर पांडेय, राहुल आनंद, बजरंगी मिश्रा, राज ऋषि राय, रमेश तिवारी, वीरेंद्र राम, चितरंजन प्रसाद, राजा रमण पांडेय, पप्पू दूबे, जमाल अली आदि शामिल रहे.











Post a Comment

0 Comments