कई पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया इधर से उधर ..

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कई पुलिस अवर निरीक्षक तथा अवर निरीक्षकों को इधर से उधर किया है. बताया जा रहा है कि सभी को अगले चौबीस घंटों के अंदर अपने नव पदस्थापित संस्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा

- 41 अवर निरीक्षक तथा सहायक अवर निरीक्षक का पदस्थापन
- 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापन पर योगदान करने का निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कई पुलिस अवर निरीक्षक तथा अवर निरीक्षकों को इधर से उधर किया है. बताया जा रहा है कि सभी को अगले चौबीस घंटों के अंदर अपने नव पदस्थापित संस्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस अवर निरीक्षक

बुधवार को जारी आदेश के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक अंगद सिंह को पुलिस केंद्र से महिला थाने में भेजा गया है. वहीं मधुबन राय को पुलिस केंद्र से बघेन गोला थाना राम कोशिला यादव को पुलिस केंद्र से डुमराँव थाना, इम्तियाज खान को पुलिस केंद्र से मुफ्फसिल थाना, प्रमोद कुमार राय को पुलिस केंद्र से ब्रह्मपुर थाना, जवाहर लाल पाल को पुलिस केंद्र से ब्रह्मपुर थाना, राजा राम राय को पुलिस केंद्र से सिकरौल थाना, मो. अब्दुल्लाह खान को पुलिस केंद्र से डुमराँव थाना, श्रीभगवान पांडेय को बक्सर नगर थाने से तिलक राय के हाता ओपी, जसमन टोपनो को मुफस्सिल थाने से नैनिजोर थाना, लक्ष्मण सिंह को इटाढ़ी थाना से सिमरी थाना, रामाशंकर सिंह को राजपुर थाना से रामदास राय के ओपी, राजगृही राम को डुमराँव थाने से राजपुर थाना, हसमतउल्लाह खान को  सोनवर्षा ओपी से धनसोई थाना, शकील अहमद खान को वासुदेवा ओपी से औद्योगिक थाना, किशोर कुमार को ब्रह्मपुर थाने से राजपुर थाना, मेराज खान को बगेन गोला थाना से सदर कोर्ट सुरक्षा, कृष्ण कुमार सिंह को नैनिजोर थाना से राजपुर थाना, इम्तियाज खान को तिलक राय हाता ओपी से सदर कोर्ट सुरक्षा, पुलिस अवर निरीक्षक ललन रायको मुफ्फसिल थाना से सीसीटीएनएस शाखा, पुलिस केंद्र,  

सहायक अवर निरीक्षक

राधेश्याम प्रसाद को पुलिस केंद्र से राजपुर थाना, बाबर अली को औद्योगिक थाना से सिमरी थाना, विनय कुमार तिवारी को मुफस्सिल थाना से बगेन गोला थाना, भगवान लाल राय को मुफस्सिल थाना से तिलक राय के हाता ओपी, अजय कुमार पांडेय को राजपुर थाना से नैनीजोर थाना, भीम कुमार यादव को राजपुर थाना से सिमरी थाना, उमेश कुमार गुप्ता को सोनवर्षा ओपी से बक्सर नगर थाना, मोहन कुमार सिंह को सोनवर्षा ओपी से मुफस्सिल थाना, आशुतोष कुमार को सिकरौल थाना से इटाढ़ी थाना,  ज्ञान प्रकाश सिंह को ब्रह्मपुर थाना इटाढ़ी थाना, नेजाम अख्तर को ब्रह्मपुर थाना से औद्योगिक थाना, उमाशंकर गुप्ता को ब्रह्मपुर थाना से राजपुर थाना हरेंद्र सिंह को कृष्णाब्रह्म से राजपुर थाना, रामाशीष राय को कोरान सराय से राजपुर थाना, सुभाष दास को रामदास के राय ओपी थाना क्षेत्र के मुफस्सिल थाना, सालिक सिंह को रामदास राय के डेरा ओपी से औद्योगिक थाना, मनोज कुमार सिंह को नैनीजोर थाना से धनसोई थाना, जितेंद्र कुमार सिंह को नगर थाना से वासुदेवा ओपी थाना, अवधेश कुमार को सिमरी थाना से नावानगर थाना तथा सहायक अवर निरीक्षक (प्रशिक्षु) वशिष्ठ नारायण सिंह को पुलिस केंद्र से सदर कोर्ट सुरक्षा में पदस्थापित किया गया है.











Post a Comment

0 Comments