इतनी संख्या में अलग-अलग क्षेत्रों में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब प्रशासन के समक्ष इनके कांटेक्ट ट्रेसिंग की जिम्मेदारी बढ़ गई है हालांकि प्रशासन इस कार्य में लगा हुआ है अब सभी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की जांच करते हुए कोरोना वायरस के प्रसार की गणना की जाएगी.
- अलग-अलग मोहल्लों में मिले हैं कोरोना के कई मामले
- कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की हो रही तलाश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: कोरोना वायरस संक्रमण के नगर में प्रसार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. एक बार फिर बक्सर नगर के विभिन्न मोहल्लों में कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा जिला पदाधिकारी आवास में स्थित गोपनीय शाखा में 9 लोगों को संक्रमित पाया गया है. इसके अतिरिक्त सिविल सर्जन कार्यालय में पुनः 2 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं. जासो रोड के केनरा बैंक में भी 2 लोगों को संक्रमित पाया गया है. वहीं, सिविल लाइंस मोहल्ले में 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही अंबेडकर चौक के समीप भी कोरोना वायरस का संक्रमण 1 व्यक्ति में पाया गया है. वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में एक बार फिर 1 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. जबकि नालबंद टोली में 2 लोगों में संक्रमण पाया गया है. सिद्धनाथ घाट के समीप 1 व्यक्ति के संक्रमित पाए गए हैं जबकि, दर्जी मोहल्ला में 4 लोग थाना रोड में 1 व्यक्ति, चीनी मिल मोहल्ले में 3 लोग तथा गायत्री नगर मोहल्ले में 1 व्यक्ति में संक्रमण मिला है.
इतनी संख्या में अलग-अलग क्षेत्रों में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब प्रशासन के समक्ष इनके कांटेक्ट ट्रेसिंग की जिम्मेदारी बढ़ गई है हालांकि प्रशासन इस कार्य में लगा हुआ है अब सभी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की जांच करते हुए कोरोना वायरस के प्रसार की गणना की जाएगी.
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने जिले वासियों से एक बार फिर संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर निकलने से परहेज की बात कही है. उन्होंने कहा है कि जब भी कोई व्यक्ति घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाएं वहीं, समय-समय पर हाथों का सैनिटाइजेशन भी आवश्यक है.
कोरोना मीटर:
0 Comments