बड़ी ख़बर : कल्लू राय के शागिर्द ने जासो में रखवाए थे हथियार, तीन गिरफ्तार, कार्रवाई के लिए पहुंची तीन थानों की पुलिस ..

बताया जा रहा है कि वह राकेश राय उर्फ कल्लू राय के लिए कार्य करने वाले एक व्यक्ति के द्वारा जासो गांव निवासी दारा पाठक के घर में रखवाए गए थे. फिलहाल पुलिस ने गृह स्वामी दारा पाठक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.






- किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश नाकाम
- एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी विस्तार से जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में हथियारों का जखीरा बरामद होने के मामले में एसपी ने तीन लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए प्रेस वार्ता कर यह बताया कि जो हथियार बरामद हुए हैं, उनके बारे में यह बताया जा रहा है कि वह राकेश राय उर्फ कल्लू राय के लिए कार्य करने वाले एक व्यक्ति के द्वारा जासो गांव निवासी दारा पाठक के घर में रखवाए गए थे. फिलहाल पुलिस ने गृह स्वामी दारा पाठक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है और फिर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ-साथ डीआइयू की टीम भी पहुंची थी. माना जा रहा है कि किसी बड़े आपराधिक वारदात की तैयारी थी जिसे पुलिस ने विफल कर दिया.

प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि आज ही गुप्त सूचना मिली कि बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जासो गांव में दारा पाठक के घर भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस रखा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया.

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम जासो स्थित दारा पाठक के घर पर विधिवत छापेमारी की गई. छापेमारी में दारा पाठक के घर तीन अभियुक्त जासो निवासी दारा पाठक, उनके भाई अभिमन्यु पाठक उर्फ छोटू  दोनों पिता - ज्युत पाठक तथा मृत्युंजय पाठक उर्फ पिंटू पाठक पिता - कृष्णानंद पाठक को हिरासत में लिया गया

जबकि मौके से तीन रायफल एक देशी एकनाली बंदूक, एक रेगुलर गन, दो पिस्टल मैगजीन के साथ तथा 111 जिंदा कारतूस 75 इस्तेमाल किए कारतूस एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि बरामद हथियार एवं कारतूस बड़का नुआंव निवासी प्रमोद राय उर्फ मंटू राय पिता - अवधेश राय के द्वारा लाकर दिया गया जो राकेश राय उर्फ कल्लू राय के लिए काम करते हैं. हालांकि किस तरह के आपराधिक वारदात के लिए उन्होंने हथियार इकट्ठा किया था यह अभी जांच का विषय है.

एसपी ने बताया कि टीम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार नगर अंचल के पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार औद्योगिक थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, डी०आई०यू० प्रभारी युसुफ अंसारी, मुफस्सिल थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मनोरंजन प्रसाद राय किसी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक हरेश कुमार, नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, औद्योगिक थाने की पुलिस अवर निरीक्षक निशा रानी, सशस्त्र बल डी०आई०यू० टीम तथा सशस्त्र बल नगर थाना, औद्योगिक थाना, मुफस्सिल थाना  शामिल थे.




Post a Comment

0 Comments