भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्र के समर्थन में पॉवर स्टार पवन सिंह करेंगे शक्ति प्रदर्शन, होगा रोड शो ..

कहा कि यह सिर्फ एक रोड शो नहीं बल्कि बक्सर के विकास का संकल्प है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें और बक्सर के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को समर्थन दें.






                                         





  • भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह का 1 नवम्बर को बक्सर में भव्य रोड शो
  • किला मैदान से हवाई अड्डा रोड तक निकलेगा जुलूस, आनंद मिश्र के समर्थन में जनता से जुड़ने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बक्सर में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिलेगा. भोजपुरी फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता और भाजपा नेता पवन सिंह बक्सर विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्र के समर्थन में भव्य रोड शो करेंगे. इस दौरान शहर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ने की संभावना है.

रोड शो दोपहर 2 बजे किला मैदान से प्रारंभ होगा, जहां भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के जुटने की उम्मीद है. निर्धारित मार्ग के अनुसार जुलूस किला मैदान से निकलकर कुंवर सिंह चौक, पी.पी रोड, मुनीम चौक, जमुना चौक, ठठेरी बाजार मोड़, मेन रोड, मॉडल थाना, ज्योति चौक, आईटीआई न्यू रोड होते हुए हवाई अड्डा मैदान तक पहुंचेगा.

पवन सिंह के आगमन को लेकर पूरे बक्सर में उत्साह का माहौल है. जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए जा रहे हैं और कार्यकर्ता जयघोष करते हुए अपने नेता का स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं. आनंद मिश्र के समर्थकों का कहना है कि यह रोड शो बक्सर की राजनीति में नए उत्साह और जोश का संचार करेगा.

आनंद मिश्र ने कहा कि यह सिर्फ एक रोड शो नहीं बल्कि बक्सर के विकास का संकल्प है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें और बक्सर के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को समर्थन दें.

बक्सर विधानसभा क्षेत्र की सीट संख्या 200 से भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्र इस बार एनडीए गठबंधन की ओर से चुनाव मैदान में हैं. सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह के आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा का संचार हुआ है, और पूरे शहर में इस कार्यक्रम को लेकर माहौल उत्सवमय हो गया है.










Post a Comment

0 Comments