डुमरांव में घिनौनी हरकत, 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास ..

आस पास के लोगों की तत्परता से वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका. लोगों ने हो हल्ला कर बच्ची की आबरू बचा ली। घटना मंगलवार दोपहर की है. जानकारों का कहना है कि इस दौरान आरोपित को लोगों का कोपभाजन भी बनना पड़ा, लेकिन वह मौके से फरार हो गया.

 





                                         



  • -लोगों की तत्परता से बची आबरु, फरार हुआ आरोपित
  • गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आस्था के महापर्व छठ के दिन डुमरांव थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक युवक द्वारा 12 वर्षीय एक किशोरी के साथ घिनौनी हरकत का प्रयास किया गया. हालांकि, आस पास के लोगों की तत्परता से वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका. लोगों ने हो हल्ला कर बच्ची की आबरू बचा ली। घटना मंगलवार दोपहर की है. जानकारों का कहना है कि इस दौरान आरोपित को लोगों का कोपभाजन भी बनना पड़ा, लेकिन वह मौके से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि वह किशोरी को बहला फुसलाकर अपने गैराज में ले जाकर छेड़खानी कर रहा था. हालांकि, आस पास के लागों ने उसे बच्ची को गैराज में ले जाते देखा था. इस दौरान लोग एकजुट हो हो हल्ला करने लगे. जिसके बाद आरोपित उसे छोड़ भागने का प्रयास किया.

इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गई. वहीं, बच्ची के माता-पिता थाना पहुंच इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस फरार आरोपित की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.


घटना के बाद शहर में चर्चाएं तेज हो गई है. लोगों का कहना है कि लोक आस्था का महापर्व छठ संयम, संकल्प व पवित्रता का त्योहार है. मंगलवार को ही दूसरा अर्घ्य था. वहीं, दोपहर में युवक द्वारा बच्ची के साथ घिनौनी का प्रयास किया गया. लोगों ने इसे काफी संगीन अपराध बताया तथा आरोपित को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की.

डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 











Post a Comment

0 Comments