कहा कि वह करीब 30 वर्ष पहले नाथ बाबा आश्रम में आए थे, जब बिहार में अराजकता और अपहरण का दौर था. लेकिन आज बिहार में विकास और परिवर्तन की लहर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने नई दिशा प्राप्त की है.

- कहा – बिहार के विकास के लिए जरूरी है एनडीए की डबल इंजन सरकार
- योगी बोले – बिहार बदला है, अब बन रहा नया बिहार; बिहार मजबूत होगा तो भारत बनेगा विकसित राष्ट्र
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बक्सर पहुंचे, जहां उन्होंने आईटीआई मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की शुरुआत भारत माता की जय के नारों से की और उपस्थित जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि उन्हें इस रामायण कालीन पौराणिक स्थल पर आकर गर्व की अनुभूति हो रही है. उन्होंने कहा कि बक्सर वह पावन धरती है जहां महर्षि विश्वामित्र ने आतंकवाद और अराजकता को समाप्त करने का संकल्प लिया था. यही वह स्थान है जहां भगवान राम और लक्ष्मण ने ताड़का, मारीच और सुबाहु जैसे राक्षसों का विनाश कर धर्म और शांति की स्थापना की थी.
योगी ने कहा कि जिस धरा पर भगवान राम के चरण पड़े थे, वही धरती आज भी पवित्रता और संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने बक्सरवासियों को नमन करते हुए कहा कि यहां का हर निवासी आस्था और संस्कार का परिचायक है. उन्होंने कहा कि यह वही बक्सर है जिसने आतंक और अन्याय से मुक्ति का संदेश दिया और यही भावना आज विकास के रूप में दोहराई जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि वह करीब 30 वर्ष पहले नाथ बाबा आश्रम में आए थे, जब बिहार में अराजकता और अपहरण का दौर था. लेकिन आज बिहार में विकास और परिवर्तन की लहर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने नई दिशा प्राप्त की है. आज यहां बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है. उन्होंने कहा कि यह बिहार वही धरती है जिसने महात्मा बुद्ध, चंद्रगुप्त मौर्य, चाणक्य, वीर कुंवर सिंह, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद और बाबू जगजीवन राम जैसे महान विभूतियों को जन्म दिया.
योगी ने कहा कि जब बिहार आगे बढ़ता है तो भारत भी आगे बढ़ता है. बिहार का विकास भारत के स्वर्ण युग का मार्ग प्रशस्त करता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार तेजी से आत्मनिर्भर और सशक्त बन रहा है. मेडिकल कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और पावर प्लांट्स के निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़े हैं और अब बिहार के युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
उन्होंने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन के युग में अराजकता, भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला था. उस दौर में गरीबों का हक तो खाया ही गया, पशुओं का चारा तक नहीं छोड़ा गया. योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं और राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी ने हमेशा धर्म, विकास और राष्ट्रहित के खिलाफ काम किया, जबकि मोदी के नेतृत्व में भारत ने राम मंदिर का भव्य निर्माण कर 500 वर्षों का कलंक मिटाया.
योगी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुसार मार्च 2026 तक भारत को नक्सलवाद, उग्रवाद और आतंकवाद से मुक्त कर दिया जाएगा. उन्होंने जनता से पूछा – “क्या आप इस संकल्प के साथ हैं?” भीड़ से एक स्वर में आवाज आई – “हां!” योगी ने कहा कि अपराध और आतंक को समाप्त करने के लिए भाजपा सरकार आवश्यक है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने माफिया राज समाप्त कर दिया, अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त कर गरीबों के लिए आवास बनवाए.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब राम राज्य की ओर अग्रसर है, अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ धाम इसका उदाहरण हैं. इसी तरह बिहार भी डबल इंजन की सरकार के तहत अपने स्वर्ण युग में प्रवेश करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार हमारी माता सीता का मायका है और इसीलिए अयोध्या से सीतामढ़ी तक 6,155 करोड़ रुपये की लागत से राम-जानकी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है.
योगी ने कहा कि बक्सर को भी उत्तर प्रदेश और दिल्ली से जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब त्रेता युग जैसी परिस्थितियां नहीं हैं, लेकिन राक्षसी प्रवृत्ति वाले लोग आज भी विकास में बाधक हैं. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे बिहार के विकास और सुरक्षा के लिए एनडीए को एक बार फिर सत्ता में लाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने बक्सर से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है, जो ईमानदारी, सेवा भावना और युवाओं के मार्गदर्शन के लिए जाने जाते हैं. वहीं, डुमरांव से फौजी पृष्ठभूमि वाले राहुल सिंह, राजपुर से संतोष निराला और ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि ये सभी उम्मीदवार बिहार के विकास की नई परिभाषा लिखेंगे.
जनसभा के अंत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है “विकसित भारत”, और यह तभी संभव है जब बिहार विकसित होगा. उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए और डबल इंजन की सरकार को विजयी बनाकर बिहार को विकास, सुरक्षा और समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएं.
वीडियो :






.png)
.gif)








0 Comments