इस संबंध में अंचलाधिकारी कुमार दिनेश के द्वारा नया भोजपुर थाने में स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. माना जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
![]() |
| पुराना बोर्ड एवं नया शिलापट्ट |
- आचार संहिता उल्लंघन का मामला, नया भोजपुर में मचा हड़कंप
- वोट के लिए नाम चमकाने की कोशिश पर उठे सवाल
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: आचार संहिता लागू होने के बावजूद नया भोजपुर गांव में पुराने घाट पर नया शिलापट्ट लगाए जाने के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी कुमार दिनेश के द्वारा नया भोजपुर थाने में स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. माना जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
दरअसल, वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत लगभग 15 लाख रुपये की लागत से भैंसहा नदी किनारे घाट का निर्माण कराया गया था. उस समय एक बोर्ड भी लगाया गया था, जो अब पुराना हो गया था. लेकिन इस बार चुनावी मौसम में विधायक के निर्देश पर वहां नया शिलापट्ट लगवाया जा रहा था. इसका उद्देश्य, ग्रामीणों की नजर में एक बार फिर अपनी उपलब्धि को चमकाना बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों ने इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताते हुए कहा कि प्रतिनिधि अपने कार्यकाल में जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते, लेकिन चुनाव आते ही पुरानी योजनाओं पर भी श्रेय लेने की होड़ मच जाती है.
इस बीच, डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, उन्होंने जांच कराई और जांच में आचार संहिता उल्लंघन की पुष्टि हुई. इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
फिलहाल, यह मामला जिले की सियासत में गरमाहट लेकर आया है. एक ओर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर वोट के लिए पुरानी योजनाओं पर नया शिलापट्ट लगवाने की विधायक की कोशिशों की चारों ओर निंदा हो रही है.







.png)
.gif)







0 Comments