सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों पर दस दिनों में दूसरी कार्रवाई, युवक गिरफ्तार ..

सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था जिसकी जांच करने पर मामला सत्य पाया गया तथा छापेमारी पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया.







- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सरस्ती गांव का है ताज़ा मामला
- ब्रह्मपुर के ओझवलिया के युवक की भी हो रही तलाश

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले लोगों की अब खैर नहीं है पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है पुलिस ने पिछले 10 दिनों के अंदर दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ताजा मामला इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सरस्ती गांव का है. जहां स्थानीय निवासी द्वारिका यादव के पुत्र चंदन यादव के द्वारा सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था जिसकी जांच करने पर मामला सत्य पाया गया तथा छापेमारी पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसी तरह का एक मामला 21 अक्टूबर को सामने आया था जब ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी लालमोहर यादव के पुत्र अनीश यादव ने भी एक जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए पोस्ट किया था, इसके बाद उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.



Post a Comment

0 Comments