विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया और वे पंचतत्व में विलीन हो गईं. इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यावसायिक समुदाय और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
- 102 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, चरित्रवन मुक्ति धाम में हुआ अंतिम संस्कार
- जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यवसायिक समुदाय ने दी श्रद्धांजलि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के शिवपुरी मोहल्ले में शुक्रवार को बक्सर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार की वरिष्ठ सदस्य कुंती कुंवर (102 वर्ष) का निधन हो गया. वे होटल ईस्टर्न ग्रेस के प्रोपराइटर हेमन्त सिंह एवं कुंती कंस्ट्रक्शन के मालिक अरुण सिंह की माता थीं. उनके निधन की खबर फैलते ही जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई.
शाम चार बजे उनके शिवपुरी स्थित आवास से शव यात्रा निकाली गई, जो चरित्रवन स्थित मुक्ति धाम पहुँची. वहां विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया और वे पंचतत्व में विलीन हो गईं. इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यावसायिक समुदाय और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
स्वर्गीय कुंती कुंवर धार्मिक, सरल और सामाजिक प्रवृत्ति की महिला थीं. उन्होंने हमेशा सेवा भावना और मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दी. उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे जिले में गहरा शोक व्याप्त है.
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज सिंह, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह, सांसद सुधाकर सिंह, वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा, भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह उर्फ चुनू जी, बजाज ऑटो के मालिक अमित सिंह, लोजपा नेता सोनू सिंह, डॉ. आशुतोष सिंह, सैनिक संघ जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह, डॉ. रमेश सिंह, भाजपा नेता विजय मिश्रा, कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, जनसुराज प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन, रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह एवं दिनेश सिंह समेत अनेक सामाजिक, राजनीतिक और व्यावसायिक हस्तियां शामिल थीं.
परिजनों ने कहा कि कुंती कुंवर की सादगी, सेवा भावना और धार्मिक आस्था हमेशा समाज को प्रेरणा देती रहेगी.







.png)
.gif)







0 Comments