ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण के अलावा बिहार के प्रवेश द्वार होने की वजह से यहां स्टेशन अस्तित्व में आया और धीरे-धीरे इसका और विकास हुआ. स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया अपने रेलवे स्टेशन के 161 वर्ष पूरे होने के बाद अब वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का कार्य बहुत ही जल्द आरम्भ होने वाला है.
- सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजीव रमन समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
- मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया स्टेशन स्थापना का इतिहास
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन का 161 वां स्थापना दिवस खुशनुमा माहौल में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित वीआइपी रूम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजीव रमन की उपस्थिति में स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार द्वारा पांच पौंड का केक काटकर किया गया.
ज्ञात हो की बक्सर रेलवे स्टेशन का शुभारम्भ 22 दिसंबर 1862 को हुआ था. उस वक्त हावड़ा से मुगलसराय तक इकहरी लाइन थी. बक्सर के ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण के अलावा बिहार के प्रवेश द्वार होने की वजह से यहां स्टेशन अस्तित्व में आया और धीरे-धीरे इसका और विकास हुआ. स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया अपने रेलवे स्टेशन के 161 वर्ष पूरे होने के बाद अब वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का कार्य बहुत ही जल्द आरम्भ होने वाला है.
मौके पर टीआई शिशिर पांडेय, बुकिंग सुपरवाइजर अरुण कुमार चौबे, सीटीआई अजय कुमार, सीआईटी आर आर मीणा, सीएचआई संजीव कुमार सिंह, आर पी एफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सीटीआई पी एन सिंह, सांसद प्रतिनिधि जेपी चौबे, रोटरी सदस्य अनिल मानसिंहका समेत अनेक रेलकर्मी और अधिकारी उपस्थित रहे.
0 Comments