अन्नदाता के लिए समृद्धि का द्वारा खोलेंगे आधुनिक कृषि यंत्र : जिला पदाधिकारी

कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेला में हैप्पी सीजर सुपर सीजर रीपर कम बाईंडर, पैडी थ्रेसर इत्यादि कृषि यंत्रों पर विभाग द्वारा विशेष अनुदान के साथ-साथ इसके संचालन हेतु जानकारी भी किसानों के बीच साझा की जा रही है. 

 







- कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन
- पराली प्रबंधन को लेकर भी जिला पदाधिकारी ने किसानों से की सहयोग की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय के बाजार समिति के प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया. उक्त मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अंशुल अन्नवाल जिला, कृषि पदाधिकारी शत्रुध्न साहू व वरीष्ठ वैज्ञानिक-सह-प्रमुख डॉ देवकरण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया वहीं मंच संचालन अमान अहमद ने किया. जिला पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला अन्नदाताओं को समृद्धि प्रदान करने वाला मेला है क्योंकि आधुनिक यंत्र किसानों का समय और पैसा दोनों बचाएंगे.

उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. इसको सफल बनाने हेतु इस सभी को टीम वर्क के रुप में कार्य करना होगा. कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेला में हैप्पी सीजर सुपर सीजर रीपर कम बाईंडर, पैडी थ्रेसर इत्यादि कृषि यंत्रों पर विभाग द्वारा विशेष अनुदान के साथ-साथ इसके संचालन हेतु जानकारी भी किसानों के बीच साझा की जा रही है. कृषि यांत्रिकरण मेला में इच्छुक कृषक परिभ्रमण इसका लाभ अवश्य उठायें. 

उन्होंने बताया कि जिले में लैटीच्यूड व लाँगीच्यूड द्वारा फोटोग्राफी केमाध्यम से पराली जलाने वाले कृषकों की लगातार पहचान जारी है. इस प्रयोग से पराली जलाने वाले कृषकों का बचना मुश्किल है. इस पर विभाग द्वारा पराली जलाने में संलिप्त 106 किसानों को चिन्हित कर डीबीटी पोर्टल को ब्लॉक कर अग्रेतर कार्रवाई की गई है. कृषि यंत्रों पर जानकारी देते हुए उन्होंने यह बताया कि आधुनिक कृषि यंत्र समय एवं श्रम को बचाते हुए उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला. 

उन्होंने कहा कि कृषि यांत्रिकरण मेले में किसान यंत्र उपयोग करने की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना का लाभ लेने के क्रम में विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने वाले पात्र किसानों का चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से करने का प्रावधान किया गया है. कृषि यांत्रिकरण मेला में आधुनिक किसानों से रुबरु कराने के लिए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), बक्सर द्वारा प्रत्येक प्रखंड से दस-दस किसानों का चयन कर किसान मेले में परिभ्रमण भी कराया गया. 

तकनीकी सत्र के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रमुख डॉ देवकरण तथा केवीके के पौधा संरक्षण 7विशेषन्न रामकेवल द्वारा कृषि यांत्रिकरण के प्रयोग तथा रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों पर विशेष जानकारी दी गई. 

मौके पर सहायक निदेशक भूमि संरक्षण संजू लता, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र शेखर किशोर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डुमरांव शेखर कुमार, सहायक निदेशक रसायन अंशु राधे, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण दिलीप कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा बेबी कुमारी सहित अनेक कृषक उपस्थित थे.






Post a Comment

0 Comments