रिटायर्ड फौजी ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

गुरुवार को घरेलू विवाद के कारण वे गांव लौटे थे. शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे उन्होंने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.






                                            




- घरेलू विवाद के बाद लाइसेंसी पिस्टल से की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
- एफएसएल टीम ने बरामद किए साक्ष्य, फॉरेंसिक जांच के बाद होगी कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के छोटका राजपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई. सेना से सेवानिवृत्त अरुण कुमार सिंह ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

जानकारी के अनुसार, मृतक अरुण कुमार सिंह छोटका राजपुर गांव के निवासी थे. सेना से रिटायर होने के बाद वह बक्सर में अपना घर बनाकर रहते थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को घरेलू विवाद के कारण वे गांव लौटे थे. शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे उन्होंने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल :

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. इस अप्रत्याशित घटना से सभी स्तब्ध हैं.

पुलिस और एफएसएल टीम ने शुरु की जांच :

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाइसेंसी पिस्टल बरामद की और जांच शुरू कर दी. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए. डुमरांव एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मामले की विस्तृत जांच के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.










Post a Comment

0 Comments