एक व्यक्ति सड़क पर बेसुध पड़ा था. सूचना मिलते ही वे वहां पहुंचे. उन्होंने देखा कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनकी मृत्यु कुछ देर पहले ही हो चुकी थी.
- औद्योगिक थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर हुआ हादसा
- पुलिस कर रही मामले की जांच, अज्ञात वाहन की तलाश जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर फोर सीजन मैरिज हॉल के पास एक सड़क दुर्घटना में अधेड़ व्यक्ति की जान चली गई. घटना बीती रात करीब 8:50 बजे हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होकर सड़क पर पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा शर्मा ने बताया कि फोर सीजन मैरिज हॉल (अहिरौली मोड़, बक्सर) के पास एक व्यक्ति सड़क पर बेसुध पड़ा था. सूचना मिलते ही वे वहां पहुंचे. उन्होंने देखा कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनकी मृत्यु कुछ देर पहले ही हो चुकी थी.
कृष्णा शर्मा ने तुरंत औद्योगिक थाना को इसकी सूचना दी. थाना वहां से नजदीक था, इसलिए पुलिस जल्दी पहुंची. उन्होंने आसपास के लोगों से व्यक्ति की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं पाया. इसके बाद, मृतक के पॉकेट से मोबाइल निकाला गया, लेकिन वह भी बंद था.
शर्मा ने मोबाइल का सिम निकालकर अपने फोन में लगाया और विभिन्न नंबरों पर संपर्क कर पहचान का पता लगाया. आखिरकार जानकारी मिली कि मृतक भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के पिलाठ गांव के रहने वाले वैजनाथ राय थे.
ज्ञात हुआ कि बैजनाथ राय अपनी बेटी के ससुराल जा रहे थे. उनकी बेटी की शादी सिमरी प्रखंड के गंगौली निवासी अनंत राय के यहां हुई थी, जो वर्तमान में बक्सर में रहते हैं. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल, घटना की जांच जारी है.
0 Comments