हमलावरों ने लोहे की रॉड और हथौड़े से कार को क्षतिग्रस्त कर युवक को गाड़ी से बाहर खींचकर बुरी तरह पीटा. युवक को पैर में गोली लगने की भी सूचना है. घायल युवक को पहले बीके ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन |
- युवक के पैर में गोली लगने की भी आशंका, अस्पताल में भर्ती
- पूर्व का विवाद माना जा रहा है घटना का कारण, दोनों पक्षों ने दी है शिकायत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट के पास रविवार शाम एक कार सवार युवक पर हमला हुआ. घटना होटल एंबेसडर के सामने हुई, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक और एक बाइक में हुई टक्कर के बाद यह हमला हुआ. जहां हमलावरों ने लोहे की रॉड और हथौड़े से कार को क्षतिग्रस्त कर युवक को गाड़ी से बाहर खींचकर बुरी तरह पीटा. युवक को पैर में गोली लगने की भी सूचना है. घायल युवक को पहले बीके ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया.
युवक की पहचान भाजपा नेता मिठाई सिंह के बेटे कल्याण सिंह उर्फ साधु के रूप में हुई है, जो नगर के चरित्रवन मोहल्ले में बीआर-44 नामक रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं. मिठाई सिंह मूल रूप से महदह गांव के निवासी हैं और वर्तमान में चरित्रवन मोहल्ले में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का पांडेय पट्टी निवासी एक युवक से पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी कारण से पहले भी झगड़ा हो चुका था, तथा स्टेशन रोड निवासी हवलदार सिंह पुत्र राहुल व अन्य ने अपने यहां बुलाकर कल्याण की पिटाई भी की थी. आज इसी विवाद को लेकर उन्हीं लोगों ने बेटे पर जानलेवा हमला किया है.
उधर मामले में आरोपित बनाए गए राहुल सिंह के भाई अधिवक्ता राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मिठाई सिंह के द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. कल्याण सिंह के द्वारा अपशब्द कहते हुए जो वीडियो अपलोड किया गया था, उसको लेकर थाने में आवेदन दिया गया है.
दोनों पक्षों से थाने में मिला है आवेदन :
नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि यह मामला पुराने विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. दोनों पक्षों द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शरीर पर बने हैं कई जख्म :
वीके ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर कई जगह चोटें हैं। पैर में चोट का जो घाव है, वह गोली लगने जैसा प्रतीत हो रहा है. इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी.
इंटरनेट पर वीडियो भी है वायरल :
घटना के बाद सोशल मीडिया पर कल्याण सिंह उर्फ साधु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हवलदार सिंह के पुत्रों के खिलाफ अपशब्द कह रहे हैं.
लाइव वीडियो का स्क्रीनशॉट |
0 Comments