ड्यूटी पर तैनात यातायात सिपाही पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

घायल सिपाही का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. यह घटना नाथबाबा घाट के पास उस समय घटी जब यातायात थाने में तैनात सिपाही सुधीर कुमार राय अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. उसी दौरान, बाइक सवार एक व्यक्ति से उनकी बहस हो गई, जो बाद में हिंसक रूप में बदल गई.
प्रतीकात्मक तस्वीर








                                            



  • नाथ बाबा घाट पर तैनात सिपाही सुधीर कुमार राय पर हुआ हमला
  • बाइक और कार सवार युवकों ने की मारपीट, वर्दी भी फाड़ डाली

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर में ड्यूटी पर तैनात एक यातायात सिपाही पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है. घायल सिपाही का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. यह घटना नाथबाबा घाट के पास उस समय घटी जब यातायात थाने में तैनात सिपाही सुधीर कुमार राय अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. उसी दौरान, बाइक सवार एक व्यक्ति से उनकी बहस हो गई, जो बाद में हिंसक रूप में बदल गई.

मिली जानकारी के अनुसार, जब सिपाही और बाइक सवार में बहस चल रही थी, तभी एक कार पर सवार कुछ युवक वहां पहुंचे. उन्होंने स्थिति को और बिगाड़ते हुए सिपाही के साथ मारपीट शुरू कर दी. बताया गया कि युवकों ने सिपाही की वर्दी भी फाड़ डाली. इस घटना के दौरान नजदीक के लोगों की भीड़ जमा होने लगी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जख्मी सिपाही को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सिपाही सुधीर कुमार राय के बयान के आधार पर ,नगर थाने में बाइक और कार सवार युवकों सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.










Post a Comment

0 Comments