चुरामनपुर के पास हुआ सड़क हादसा, बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरु की. परिजनों को सूचना मिलते ही वे अपने प्रियजनों को खोने के दुख में टूट गए. 








                                            




- बाइक दुर्घटना में त्योहार से पहले गम का माहौल
- बक्सर में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे दोनों युवक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर चुरामनपुर के समीप बुधवार की सुबह तककरीबन 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने एक बाइक पर सवार होकर बक्सर से अपने गांव लौट रहे दो युवक बाइक लेकर सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गए. इस दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही हादसे की खबर गांव पहुंची, वहां मातम पसर गया.

मृतकों की पहचान सम्हार गांव निवासी सुनील यादव (17) और मझवारी गांव निवासी आकाश यादव (18) के रूप में हुई है. सुनील यादव, स्व. राजेन्द्र यादव के पुत्र थे, जबकि आकाश यादव के पिता का नाम राजेश यादव है. दोनों युवक सोमवार रात को बक्सर में आयोजित नृत्य और गायन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने सुबह लगभग 3:30 बजे फेसबुक पर एक लाइव पोस्ट भी किया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद यह हादसा हो गया.

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरु की. परिजनों को सूचना मिलते ही वे अपने प्रियजनों को खोने के दुख में टूट गए. सामाजिक कार्यकर्ता और जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रिंकू यादव तथा जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह भी मौके पर पहुंचे और शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना दी.

छठ के पहले हुई इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.










Post a Comment

0 Comments