बच्चे को इंजेक्शन देने के दौरान अस्पताल कर्मचारी ने एक ही हाथ में 6-7 जगह सुई चुभो दी, जिससे बच्चे का हाथ लहूलुहान हो गया. विरोध करने पर अस्पताल कर्मचारियों ने जातिसूचक गालियां दीं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया.
- जाति को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी, दर्ज हुई प्राथमिकी
- सिविल सर्जन ने दिया आश्वासन, जांच के बाद होगी कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र स्थित माँ मुंडेश्वरी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे यूपी के गाजीपुर जिले के निवासी मरीज के परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. परिजनों का दावा है कि अस्पताल कर्मचारियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की तथा उन्हें डंडा लेकर खदेड़ दिया. मामले की शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई गई है, जबकि सिविल सर्जन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के महेंन निवासी नाहिद खान अपनी पत्नी नूर शबा खातून और अन्य परिजनों के साथ अपने दो माह के बच्चे का इलाज कराने बक्सर के माँ मुंडेश्वरी अस्पताल पहुंचे थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे को इंजेक्शन देने के दौरान अस्पताल कर्मचारी ने एक ही हाथ में 6-7 जगह सुई चुभो दी, जिससे बच्चे का हाथ लहूलुहान हो गया. विरोध करने पर अस्पताल कर्मचारियों ने जातिसूचक गालियां दीं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. परिजनों ने बताया कि घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
नूर शबा खातून ने बताया कि धार्मिक नगरी में इस तरह का दुर्व्यवहार की कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने कहा, "अस्पताल कर्मियों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की, उन्हें धक्का देकर सड़क पर दौड़ाया गया और जाति को लेकर गालियाँ दी गईं."
कहते हैं सिविल सर्जन :
सिविल सर्जन अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर परिजन मामले को लेकर शिकायत करते हैं तो मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगी.
अस्पताल छोड़ गायब हुए चिकित्सक :
अस्पताल का पक्ष जानने के लिए निदेशक मेजर डॉक्टर पी के पांडेय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अस्पताल में नहीं मिले साथ ही उनका फोन भी नहीं उठा. मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे परिजन आहत हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.
वीडियो :
0 Comments