कहा कि इंदिरा गांधी ने भारत को विश्व के शीर्ष पर पहुंचाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पित थीं और उन्होंने अपने जीवन का बलिदान देश के लिए दिया. डॉ. पांडेय ने इंदिरा गांधी के उस विचार का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था, "मेरे खून का एक-एक बूंद देश के काम आएगा."
जिला कांग्रेस कमिटी ने शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
देश की एकता और अखंडता के प्रतीकों को नमन, नेताओं ने किया स्मरण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथि और भारत के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर दोनों महान विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने की.
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत पुष्प और माल्यार्पण से हुई, जिसमें दोनों विभूतियों को धूप, अगरबत्ती और मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई. डॉ. पांडेय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इंदिरा गांधी ने भारत को विश्व के शीर्ष पर पहुंचाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पित थीं और उन्होंने अपने जीवन का बलिदान देश के लिए दिया. डॉ. पांडेय ने इंदिरा गांधी के उस विचार का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था, "मेरे खून का एक-एक बूंद देश के काम आएगा." उन्होंने 1974 में हुए पहले परमाणु परीक्षण और 1975 में पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके प्रयासों को भी याद किया.
सभा में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य डॉ. प्रमोद ओझा, विनय सिंह, अनिल त्रिवेदी, डॉ. सत्येंद्र ओझा ने भी अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी देश की ही नहीं, बल्कि विश्व की नेता थीं, जिन्होंने गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए कार्य किया. सरदार पटेल के योगदान का स्मरण करते हुए नेताओं ने कहा कि उन्होंने एक बिखरे हुए भारत को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई.
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव कामेश्वर पांडे, इं. राम प्रसाद द्विवेदी, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, संजय कुमार दूबे उर्फ पप्पू दूबे, भोला ओझा, वकील सिंह यादव, अभय मिश्रा, श्रीमती कुमकुम देवी, श्रीमती रूनी देवी, जिला कार्यालय प्रभारी अजय यादव, भृगुनाथ उपाध्याय, महिमा उपाध्याय, वीरेंद्र राम, शिवाकांत मिश्रा, उपेंद्र ओझा, जयराम राम, संतोष राजभर और रमेश राम ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार पांडे ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन रोहित उपाध्याय ने दिया।
0 Comments