मृतक की पहचान होने के बाद परिवार को सूचित किया गया, जिसके बाद वहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग उठाई है.
- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शिवजी राम की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग उठाई
- मजदूरी कर परिवार चलाने वाले शिवजी के निधन से परिजन गमगीन, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर गरहथा गांव के नजदीक एक दर्दनाक हादसे में साइकिल पर सवार मजदूर की जान चली गई. हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान होने के बाद परिवार को सूचित किया गया, जिसके बाद वहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग उठाई है.
मृतक का नाम शिवजी राम (43) बताया गया है, जो निमेज गांव के निवासी थे और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. जानकारी के अनुसार, शिवजी शुक्रवार को साइकिल से काम पर जा रहे थे जब अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
मामले में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है. वाहन की तलाश की जा रही है.
0 Comments