इस मरम्मत कार्य में गड्ढों में गिट्टी भरने के बाद सड़क को फिर से डामर से कालीकरण किया जा रहा है. वहीं चौसा से बक्सर तक की सड़क चार वर्ष पूर्व ही बनी थी जिसकी मरम्मत अनुरक्षण नीति के तहत हो रही है. नवंबर के अंत तक ये दोनों कार्य पूरे कर लिए जाने का लक्ष्य है.
- चौसा गोला से 22 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मरम्मत कार्य
- बक्सर नगर से चौसा तक अनुरक्षण नीति के तहत कार्य
- भारी वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कई वर्षों से गड्ढों से भरी बक्सर-कोचस स्टेट हाईवे की सड़क पर आखिरकार मरम्मत कार्य शुरु कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग द्वारा शुरु किए गए इस कार्य से इस महत्वपूर्ण मार्ग पर चौसा गोला से 22 किलोमीटर तक मरम्मत व कालीकरण किया जा रहा है. यह मार्ग बक्सर जिले को रोहतास जिले के कोचस और सासाराम से जोड़ता है. इसके साथ ही चौसा से बक्सर नगर तक की सड़क का भी निर्माण हो रहा है इन सड़क सड़कों की हालत खराब होने से स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी, लेकिन मरम्मत कार्य के चलते अब लोगों ने राहत की सांस ली है.
यह सड़क चौसा से लेकर बसही पुल तक अत्यधिक खराब स्थिति में थी, जहां बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके थे. बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाता था, जिससे वाहनों का आवागमन और भी कठिन हो गया था. राजपुर निवासी और विद्यालय संचालक दीपक कुमार ने बताया कि इस मार्ग पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढों के कारण स्कूल बस और निजी वाहन चलाना काफी जोखिम भरा हो गया था. खासकर चौसा गोला, कोचाढ़ी, और सरेंजा जैसी जगहों पर गड्ढों की स्थिति इतनी खराब थी कि वाहन चालक इस मार्ग पर जाने से कतराते थे.
चार करोड़ रुपयों की लागत से हो रही मरम्मत :
पथ निर्माण विभाग द्वारा चंडीगढ़ की एजेंसी मेसर्स कमलजीत के माध्यम से चौसा गोला से बसही 22 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत कराई जा रही है. इस पर करीब 4 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस मरम्मत कार्य में गड्ढों में गिट्टी भरने के बाद सड़क को फिर से डामर से कालीकरण किया जा रहा है. वहीं चौसा से बक्सर तक की सड़क चार वर्ष पूर्व ही बनी थी जिसकी मरम्मत अनुरक्षण नीति के तहत हो रही है. नवंबर के अंत तक ये दोनों कार्य पूरे कर लिए जाने का लक्ष्य है. जिससे इस मार्ग पर फिर से सुगम आवागमन हो सकेगा. विभाग के अनुसार, सड़क की मरम्मत ओपीएमएसी योजना के तहत की जा रही है.
लोगों को राहत मिलने की उम्मीद :
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने सड़क मरम्मत के कार्य को सराहा है. गड्ढों के कारण व्यापारी और स्कूल संचालक अपने वाहनों को इस मार्ग लाने में कतराने लगे थे जिससे रोजमर्रा के कामों में बड़ी समस्या हो रही थी. पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ मनोज यादव ने कहा कि मरम्मत कार्य शुरु होने से लोगों को अब बड़ी राहत मिलेगी. लंबे समय से इस मार्ग की दुर्दशा के कारण लोग परेशान थे, लेकिन अब यह मार्ग बेहतर स्थिति में आ जाएगा.
कहते हैं अधिकारी :
सड़क की मरम्मत कार्य नवंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. चंडीगढ़ की एजेंसी द्वारा यह कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जा रहा है ताकि भविष्य में इस मार्ग पर फिर से ऐसी समस्याएं न हों. इस सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि यह बक्सर को सासाराम से जोड़ने का एक प्रमुख मार्ग है, जिससे दोनों जिलों के बीच आवागमन आसान होगा.
रंजीत कुमार
कार्यपालक अभियंता
पथ निर्माण विभाग
बहरहाल, सड़क मरम्मत कार्य शुरु होने से स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है. यह मार्ग बक्सर और रोहतास जिलों के बीच एक प्रमुख संपर्क मार्ग है, जो न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि व्यापारियों और विद्यार्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण है. मरम्मत के बाद इस मार्ग से आवागमन सुगम और सुरक्षित हो जाएगा.
0 Comments