कहा कि पूजा से संबंधित खरीदारी सुबह से लेकर देर रात तक चलती है, जिससे दुकानों पर बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद रहते हैं. हाल ही की एक लूट की घटना का जिक्र करते हुए दौलत चंद गुप्ता ने बताया कि इसमें एक स्वर्णकार ने अपनी तत्परता से अपराधियों का मुकाबला किया और दो अपराधियों को गिरफ़्तार भी करवाया.
बाजारों में बढ़ी चहलपहल |
- -सोने-चांदी के व्यापारियों ने सुरक्षा पर चिंता जताई
- स्थाई पुलिस व्यवस्था और गश्त की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनतेरस और दीपावली पर्व पर खरीदारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बक्सर के व्यापारियों ने चिंता जताई है. इस अवसर पर विशेष रूप से सोने-चांदी और पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़ बढ़ जाती है. इसे देखते हुए अपराधियों की सक्रियता बढ़ने का भी खतरा रहता है. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से स्थाई सुरक्षा इंतजाम करने का आग्रह किया है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव दौलत चंद गुप्ता ने इस संबंध में प्रशासन से अपील की है कि जमुना चौक, ठठरी बाहर, पी पी रोड पर स्थाई पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि पूजा से संबंधित खरीदारी सुबह से लेकर देर रात तक चलती है, जिससे दुकानों पर बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद रहते हैं. हाल ही की एक लूट की घटना का जिक्र करते हुए दौलत चंद गुप्ता ने बताया कि इसमें एक स्वर्णकार ने अपनी तत्परता से अपराधियों का मुकाबला किया और दो अपराधियों को गिरफ़्तार भी करवाया. इस घटना के कारण व्यापारी वर्ग में डर का माहौल है.
दौलत चंद गुप्ता का कहना है कि स्थाई पुलिस व्यवस्था और नियमित गश्त से व्यापारियों और ग्राहकों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और वे निर्भीक होकर खरीदारी कर सकेंगे.
0 Comments