क्लिनिक में न केवल मधुमेह और हृदय रोग बल्कि विभिन्न बीमारियों के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं. दिवंगत चिकित्सक अखौरी डॉ. रमेश चंद्र सिन्हा के पौत्र, डॉ. नित्यम चंद्र, रोज सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक मरीजों को देख रहे हैं.
- चिकित्सा ने मधुमेह के कारण होने वाली स्वास्थ्य परेशानियों से किया जागरूक
- दिवंगत चिकित्सक अखौरी डॉ. रमेश चंद्र सिन्हा के पौत्र, डॉ. नित्यम चंद्र भी दे रहे सेवाएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला मुख्यालय के तुरहा टोली मेन रोड स्थित 'अखौरी मेमोरियल क्लिनिक' में अब प्रत्येक रविवार को डॉ. अमित भास्कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन डॉक्टर अमित भास्कर जनरल फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ हैं, जो विशेष रूप से मधुमेह व अन्य संक्रामक बीमारियों के इलाज में अनुभवी हैं.
डॉ. भास्कर ने बताया कि आज के समय में मधुमेह का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है, और इसके कारण हृदय, किडनी, व अन्य अंगों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मधुमेह के प्रसार में न केवल वंशानुगत कारण, बल्कि अनियमित जीवनशैली भी एक बड़ी भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा कि जंक फूड का सेवन, नियमित व्यायाम का अभाव, और बढ़ता तनाव मधुमेह के कारकों में शामिल हैं. इसके चलते 35 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में मधुमेह आम समस्या बन गई है.
डॉ. भास्कर के अनुसार, मधुमेह से बचाव और उसके प्रभावों को कम करने के लिए लोगों को अपने जीवनशैली में सुधार की आवश्यकता है. इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि लोग नियमित व्यायाम करें, पौष्टिक आहार लें, और तनाव को कम करने के लिए परिवार के साथ समय बिताएं. साथ ही, अपने पसंदीदा कार्यों में रुचि रखें जिससे मानसिक संतुलन बना रहे.
मधुमेह का इलाज और सतर्कता जरूरी :
डॉ. भास्कर ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को मधुमेह हो भी जाता है तो इसका नियमित इलाज व सतर्कता आवश्यक है, ताकि शरीर के अन्य अंग प्रभावित न हों. उन्होंने चेताया कि मधुमेह का अनदेखा करना हृदयघात, किडनी फेलियर जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है.
डॉ. भास्कर का मानना है कि मधुमेह का सही समय पर इलाज करने से व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है. उन्होंने लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी और बताया कि इस बीमारी का सामना नियमित डॉक्टर की सलाह, उचित दवाएं, और सतर्क जीवनशैली से किया जा सकता है.
अखौरी मेमोरियल क्लिनिक में अन्य सेवाएं :
अखौरी मेमोरियल क्लिनिक में न केवल मधुमेह और हृदय रोग बल्कि विभिन्न बीमारियों के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं. दिवंगत चिकित्सक अखौरी डॉ. रमेश चंद्र सिन्हा के पौत्र, डॉ. नित्यम चंद्र, रोज सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक मरीजों को देख रहे हैं.
डॉ. नित्यम चंद्र यहां मरीजों को विविध रोगों के इलाज में चिकित्सा सेवा प्रदान करते हैं.
वीडियो :
0 Comments