153 वीं जयंती पर डॉ सच्चिदानंद सिन्हा के कृतित्व का किया स्मरण

बताया कि नौ वर्ष पूर्व भी इसी मंच से उन्होंने मुरार गांव को पर्यटन स्थल और डॉ सिन्हा के पैतृक आवास को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में स्थापित करने की मांग उठाई थी. उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर मंच से आश्वासन दिया कि उनके प्रयास जारी हैं और जल्द ही इसे राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलाया जाएगा.








                                            




- जिले के मुरार हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को आयोजित किया गया कार्यक्रम
- आवास को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की चर्चा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुरार हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को आधुनिक बिहार के निर्माता और संविधान के जनक डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की 153वीं जयंती के अवसर पर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व का स्मरण किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि मुरार गांव की मिट्टी धन्य है, जिसने डॉ सिन्हा जैसे महान व्यक्ति को जन्म दिया, जिन्होंने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया.

कार्यक्रम का आरंभ डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से हुआ, जिसमें गणमान्य लोग और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय किसान नेता रणजीत सिंह राणा ने की, जबकि मंच संचालन का दायित्व जिला परिषद सदस्य अरविंद प्रताप शाही और नंदलाल पंडित ने निभाया.

पूर्व सांसद ने दिया जल्द ही राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलाने का आश्वासन :

आरके सिन्हा ने बताया कि नौ वर्ष पूर्व भी इसी मंच से उन्होंने मुरार गांव को पर्यटन स्थल और डॉ सिन्हा के पैतृक आवास को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में स्थापित करने की मांग उठाई थी. उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर मंच से आश्वासन दिया कि उनके प्रयास जारी हैं और जल्द ही इसे राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलाया जाएगा.

अपने अध्यक्षीय भाषण में रणजीत सिंह राणा ने कहा कि डॉ सच्चिदानंद सिन्हा ने महज 34 वर्ष की उम्र में आधुनिक बिहार के निर्माण और बिहारी अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्ष किया, जो गर्व की बात है. राष्ट्रीय संगत पंगत जन जागरण रथ यात्रा के प्रमुख राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह यात्रा देश के सभी महापुरुषों के जन्मस्थलों पर जाएगी.

इस कार्यक्रम में संजय सिंह राजनेता, रामनाथ तिवारी, शीला त्रिवेदी, प्रदीप राय, सच्चिदानंद भगत, प्रियव्रत सिंह, मनोज कुमार सिंह, सतीश राजू, डॉ श्रवण कुमार तिवारी, रवि सिन्हा, जदयू नेता हरेंद्र सिंह, सोनू सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप शरण, अर्जुन सिंह, मुरार पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद और कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.









Post a Comment

0 Comments