छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई और बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के लाभ को समाज तक पहुंचाने पर भी जोर दिया. विशेष रूप से, गोंड जाति के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई और इसे सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक करते संगठन के सदस्य |
- प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना गोंड, सचिव नीरज गोंड समेत अन्य पदाधिकारियों का चयन
- सिमरी प्रखंड इकाई को शिक्षा और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सिमरी प्रखंड स्थित हाई स्कूल अर्जुनपुर में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की बैठक श्रीभगवान गोंड की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में सिमरी प्रखंड इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें समाज के लोगों के हितों के लिए सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया गया.
चुनाव के दौरान सिमरी प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मुन्ना गोंड उर्फ कृष्णा कुमार, प्रखंड सचिव नीरज गोंड, कोषाध्यक्ष रमाशंकर गोंड और संयोजक के रूप में रामयश गोंड को चुना गया. बैठक में प्रखंड इकाई के पदाधिकारियों ने समाज के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई और बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के लाभ को समाज तक पहुंचाने पर भी जोर दिया. विशेष रूप से, गोंड जाति के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई और इसे सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रभु कुमार गोंड, जिला अध्यक्ष छितेश्वर गोंड, महासचिव मुरारी गोंड, गजाधर गोंड, राजेंद्र गोंड, मंटू गोंड, रामजस गोंड, राम नारायण गोंड, विजय गोंड, शिवचंद गोंड, बबली, बनारसी, हरेराम, गुप्तेश्वर, भारत, नीरज, कपिलमुनि और मुन्ना सहित सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित रहे. सभी ने समाज के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए मिलजुल कर कार्य करने का आश्वासन दिया.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को संगठित करना, उनके अधिकारों के लिए जागरूक करना और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना था, जिससे गोंड समाज के विकास में गति लाई जा सके.
0 Comments