छह थानों के पुलिस पदाधिकारियों समेत 34 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे तुरंत अपने नए थानों में योगदान दें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्परता से कार्य करें.








                                            




- एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर हुआ तबादला
- 24 घंटे के अंदर नवपदस्थापन पर योगदान का निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नए एसपी शुभम आर्य ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार छह थानों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ 34 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. इस फैसले के तहत सभी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

एसपी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और इस उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. उन्होंने संकेत दिया कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर और भी पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जा सकता है.

किसे मिला कौन सा थाना?

इस तबादले की प्रक्रिया में कोरान सराय थानाध्यक्ष संजय कुमार 2 को औद्योगिक थाना की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि औद्योगिक थाना के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को बगेन गोला थाना भेजा गया है. मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय को सिमरी थाना की कमान दी गई है. वहीं, ब्रह्मपुर थाना में तैनात अमित कुमार को कोरान सराय थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. मुरार थाना की जिम्मेदारी अब औद्योगिक थाना में तैनात अमन कुमार को दी गई है. महिला थाना की पुलिस अधिकारी मधुबाला भारती को वासुदेवा ओपी का प्रभारी बनाया गया है. वहीं वासुदेवा ओपी प्रभारी चुनमुन कुमारी को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया. इसके साथ ही नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी को औद्योगिक थाना और औद्योगिक थाने के अपर थानाध्यक्ष रमण राउत को नगर थाना भेजा गया है. सभी पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

एसपी ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे तुरंत अपने नए थानों में योगदान दें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्परता से कार्य करें.










Post a Comment

0 Comments