बैठक आरंभ होने के एक घंटे के भीतर आने वाले निर्वाचित सदस्यों को बैठक में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी. किन्तु चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाने के पश्चात विलंब से आने वाले किसी भी सदस्य को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
- समाहरणालय सभा कक्ष में संपन्न कराई जाएगी मत विभाजन की प्रक्रिया
- नियमों से सभी जिला परिषद सदस्यों को कराया गया अवगत
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव से मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर जिला परिषद के अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु दिनांक 13 मार्च 2024 (बुधवार) को 11:00 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय सभाकक्ष में निर्धारित बैठक अब 18 मार्च 2024 (सोमवार) को 11:00 पूर्वाह्न में समाहरणालय सभाकक्ष में निर्धारित है.
बैठक आरंभ होने के एक घंटे के भीतर आने वाले निर्वाचित सदस्यों को बैठक में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी. किन्तु चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाने के पश्चात विलंब से आने वाले किसी भी सदस्य को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
यहां बता दें कि सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के पत्रांक 8964 दिनांक 18.12.2021 के साथ प्रपत्र 03 के क्रमांक 31 बक्सर जिला परिषद अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है.
निर्वाचित सदस्य के अतिरिक्त उनके साथ आये किसी भी व्यक्ति (अशक्त/अंधे एवं निरक्षर मतदाता के सहयोग हेतु आये हुए अवयस्क व्यक्ति को छोड़कर) को निर्वाचन हेतु चिन्हित स्थल सभाकक्ष समाहरणालय बक्सर के 100 मीटर की परिधि के भीतर आने की अनुमति नहीं होगी. बाह्य सुरक्षा घेरे के अंदर किसी प्रकार का शस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाईल, कैमरा आदि लाने की अनुमति नहीं होगी. विधि-व्यवस्था के दृष्टिगत निर्वाचन परिणाम घोषित होने के पश्चात किसी भी प्रकार का विजय जुलूस या सभा की अनुमति नहीं होगी. प्रशासन के द्वारा जिला परिषद सदस्यों को सूचित किया गया है कि वह उक्त बातों का दृढतापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
0 Comments