वीडियो : नाथ बाबा मंदिर से चंदन की लकड़ी चोरी का पर्दाफाश, 6 दिन बाद गंगा से निकली करोड़ों की लकड़ी ..

टीम ने यमुना घाट के पास गंगा नदी में तलाशी अभियान चलाया. जांच के दौरान नदी के भीतर डुबोकर रखी गई दोनों चंदन लकड़ियों को बाहर निकाला गया. पानी में लंबे समय तक छिपाकर रखने के कारण लकड़ियां सुरक्षित बनी हुई थीं.




                                         





- मंदिर परिसर से कटे दो चंदन वृक्ष, पानी के भीतर छिपाकर रखी थी लकड़ी
- नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई, जल्द होगा गिरोह बेनकाब

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नाथ बाबा मंदिर परिसर से हुई चंदन की लकड़ी चोरी की सनसनीखेज घटना का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नगर थाना पुलिस ने गंगा नदी के भीतर छिपाकर रखी गई सफेद चंदन की लकड़ी को बरामद कर इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. चोरी के छह दिन बाद हुई इस बरामदगी से पुलिस और प्रशासन दोनों को बड़ी राहत मिली है.

मामला 22 दिसंबर की रात का है, जब अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में लगे सफेद चंदन के दो विशाल वृक्षों को काटकर गायब कर दिया था. यह घटना इसलिए भी गंभीर मानी जा रही थी क्योंकि जिस रास्ते से चोर अंदर घुसे थे, वह अनुमंडल पदाधिकारी का सरकारी आवास परिसर है. सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे और पूरे जिले में इस चोरी को लेकर चर्चा तेज हो गई थी.

दबाव में थी पुलिस, हर एंगल से शुरू हुई जांच

चोरी के बाद नगर थाना पुलिस पर मामले को जल्द सुलझाने का भारी दबाव था. पुलिस ने तकनीकी जांच के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी सूचनाओं को खंगालना शुरू किया. इसी दौरान एक अहम सुराग हाथ लगा, जिससे पता चला कि चोरों ने लकड़ी को जमीन पर नहीं बल्कि पानी में छिपाया है.

सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यमुना घाट के पास गंगा नदी में तलाशी अभियान चलाया. जांच के दौरान नदी के भीतर डुबोकर रखी गई दोनों चंदन लकड़ियों को बाहर निकाला गया. पानी में लंबे समय तक छिपाकर रखने के कारण लकड़ियां सुरक्षित बनी हुई थीं.

करोड़ों की संपत्ति बची, बढ़ा पुलिस का मनोबल

पुलिस के शुरुआती आकलन के अनुसार बरामद चंदन की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. लकड़ी बरामद होते ही पुलिस महकमे में इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे थे.

एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि यमुना घाट से चंदन की लकड़ी को बरामद कर लिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई को बाद अब चोरों के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को कानून के शिकंजे में लिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर की आस्था से जुड़ी इस घटना में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

श्रद्धालुओं को मिली राहत

चंदन के पेड़ नाथ बाबा मंदिर की पहचान और धार्मिक आस्था से जुड़े हुए थे. चोरी के बाद श्रद्धालुओं में नाराजगी थी और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी. बरामदगी के बाद अब लोगों में भरोसा लौटा है. सामाजिक कार्यकर्ता ओमजी यादव ने इसे प्रशासन और पुलिस की उपलब्धि बताया है.

फिलहाल पुलिस ने बरामद चंदन को सुरक्षित स्थान पर रख दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में चंदन चोरी कांड से जुड़े पूरे गिरोह का खुलासा कर दिया जाएगा.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments