वीडियो : नाथ बाबा मंदिर से करोड़ों के मलयागिरी चंदन के पेड़ों की चोरी, आधी रात में 7-8 चोरों ने दिया वारदात को अंजाम ..

चोरों ने एक पूरा चंदन का पेड़ काटकर अपने साथ ले लिया, जबकि दूसरे पेड़ का आधा हिस्सा काटकर ले गए. बड़े पेड़ को सीढ़ी लगाकर और रस्सी की सहायता से खींचते हुए एसडीएम आवास के पीछे वाले रास्ते से ही बाहर निकाला गया.  




                                         





  • स्वचालित आरी, सीढ़ी और रस्सी के सहारे काटे गए चंदन के पेड़, एसडीएम आवास के पीछे से भागे चोर
  • पुलिस ने की मौके पर जांच, आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर क्षेत्र स्थित नाथ बाबा मंदिर से मलयागिरी चंदन के कीमती पेड़ों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह वारदात बीती रात करीब 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

नाथ बाबा मंदिर परिसर में रह रहे विद्यार्थियों के अनुसार चोरी करने वालों की संख्या 7 से 8 के बीच रही होगी. चोरों ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया. वे एसडीएम आवास के पीछे वाले रास्ते से मंदिर परिसर में दाखिल हुए और अपने साथ एक सीढ़ी भी लेकर आए थे. इसके बाद स्वचालित आरी की मदद से मलयागिरी चंदन के पेड़ों को काटा गया.

जानकारी के अनुसार चोरों ने एक पूरा चंदन का पेड़ काटकर अपने साथ ले लिया, जबकि दूसरे पेड़ का आधा हिस्सा काटकर ले गए. बड़े पेड़ को सीढ़ी लगाकर और रस्सी की सहायता से खींचते हुए एसडीएम आवास के पीछे वाले रास्ते से ही बाहर निकाला गया. पूरी घटना को बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि चोरों ने चोरी से पहले मंदिर परिसर की रेकी की थी.

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पेड़ों के कटे हुए हिस्से, बुरादा और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.

नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की गई है. फिलहाल मंदिर प्रबंधन या संबंधित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने का इंतजार किया जा रहा है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जाएगी, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

इस घटना के बाद नाथ बाबा मंदिर में आने वाले भक्तों और स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल है. लोग मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. चंदन जैसे कीमती पेड़ों की चोरी ने प्रशासन और पुलिस के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. अब देखना होगा कि पुलिस जांच में कितनी तेजी से चोरों तक पहुंच पाती है.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments