कहा कि वे अभिभावकों के मार्गदर्शन में विद्यालय के संस्थापक स्व. दिलीप पाठक के सेवक के रूप में उनके सपनों को साकार करने के लिए अंतिम सांस तक प्रतिबद्ध रहेंगे.
- प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पौधारोपण के साथ स्मृतियों को किया नमन
- जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने शिक्षा व सेवा के उनके सपनों को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर, बक्सर (+2 स्तरीय) एवं श्री ईश्वरमुनि एजुकेशनल सोसायटी एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी स्व. दिलीप कुमार पाठक की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय परिसर में पुण्यतिथि सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में अवस्थित स्व. दिलीप पाठक की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, अंगवस्त्र अर्पण एवं माल्यार्पण के साथ हुई. इस अवसर पर परिवारजन, गुरुजन, स्नेहीजन, अभिभावक, मित्र, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकों ने पुष्प एवं पुष्पमालाएं अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने अध्यात्म आधारित स्वागत गीत प्रस्तुत कर अपने संस्थापक को नमन किया. शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति के माध्यम से बक्सर की बेटी सुकृति मिश्रा ने भावों को स्वर देकर अपने बड़े भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं संगीत साधक विश्वास वर्मा तथा आवाज के जादूगर गुड्डू पाठक ने भी संगीत के माध्यम से अपनी स्नेहिल भावनाएं व्यक्त कीं.
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पुष्पेंदु मिश्रा ने किया. इस अवसर पर माननीय अतिथियों में राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला, डुमरांव विधायक राहुल सिंह, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय सहित अनेक शिक्षाविद, चिकित्सक, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. अतिथियों ने स्व. दिलीप पाठक की स्मृति में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रेसिडेंट ने स्व. दिलीप पाठक के जीवन, शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और समाज निर्माण के सपनों पर प्रकाश डाला तथा उन्हें साकार करने के लिए विद्यालय परिवार की प्रतिबद्धता दोहराई. उनके गुरुजनों परमानंद पाण्डेय और जगदीश तिवारी ने अपने प्रिय विद्यार्थी की स्मृतियों को साझा करते हुए विद्यालय परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया. विधायक संतोष कुमार निराला और राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने स्व. दिलीप पाठक के स्नेह, व्यवहार कुशलता और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया.
राजीव श्रीवास्तव और प्रभात कुमार ने अपने मित्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय परिवार के साथ सदैव बड़े भाई की तरह खड़े रहने का संकल्प लिया. अभिभावक भगवान पांडेय भावुक होते हुए अपने प्रिय दिलीप पाठक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. दीपक पांडेय और डॉक्टर श्रवण ने स्व. दिलीप पाठक को अपना अभिभावक बताते हुए उनसे जुड़ी स्मृतियां साझा कीं.
विद्यालय के निदेशक डॉक्टर प्रदीप पाठक ने कहा कि वे अभिभावकों के मार्गदर्शन में विद्यालय के संस्थापक स्व. दिलीप पाठक के सेवक के रूप में उनके सपनों को साकार करने के लिए अंतिम सांस तक प्रतिबद्ध रहेंगे. कार्यक्रम के अंत में राहुल आनंद ने अपने मित्र के विशाल हृदय, असीम प्रेम और मित्रता की मिसाल को स्मरण करते हुए नम आंखों से सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया.





.png)
.gif)










0 Comments