कहा कि मंदिर के ठीक बगल में अनुमंडल पदाधिकारी का आवास स्थित है, ऐसे में वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठते हैं. उनका आरोप है कि प्रशासन उस स्तर पर जांच नहीं कर रहा है, जिससे संदेह और गहरा रहा है.
- जूता-चप्पल बने अहम सुराग, स्वान दस्ते ने रानी घाट की ओर दिखाया रास्ता
- महंत शील नाथ महाराज ने उठाए सवाल, एसडीएम आवास के बावजूद सुरक्षा पर संदेह
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नाथ बाबा मंदिर परिसर से सफेद मलयगिरी चंदन की लकड़ी चोरी मामले में जांच के दौरान लगातार नए संकेत सामने आ रहे हैं. पुलिस को मौके से एक जूता और एक चप्पल मिली है, जिन्हें अहम साक्ष्य के रूप में जब्त किया गया. इन साक्ष्यों के आधार पर स्वान दस्ते की मदद ली गई, जिससे चोरों के भागने की दिशा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है.
स्वान दस्ते के खोजी कुत्ते ने मंदिर परिसर से निकलकर रानी घाट की ओर रुख किया. पुलिस के अनुसार, चोरों के उसी दिशा में भागने का अंदेशा दो वजहों से जताया जा रहा है. पहली वजह यह है कि रानी घाट की ओर लकड़ी को घसीटने के स्पष्ट निशान मिले हैं. दूसरी ओर, खोजी कुत्ता गंगा घाट के पास जाकर ठिठक गया, जिससे यह संभावना मजबूत हुई है कि चोर गंगा नदी के रास्ते फरार हुए होंगे.
![]() |
| सीढ़ी तथा रस्सी आदि दिखाते स्थानीय निवासी |
इस आशंका के बाद नगर थानाध्यक्ष ने नाव के सहारे गंगा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. हालांकि, काफी प्रयासों के बावजूद चोरों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका. लोगों का मानना है कि चोर नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश की ओर निकल गए होंगे, इसलिए सीमावर्ती इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है.
महंत ने उठाए एसडीएम आवास में तैनात सुरक्षा कर्मियों की भूमिका पर सवाल :
मामले को लेकर मंदिर के महंत शील नाथ महाराज का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बताया कि वह फिलहाल उज्जैन के नाथ मंदिर में हैं, जहां अगले वर्ष प्रस्तावित महाकुंभ को देखते हुए नगर मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे हैं. महंत शील नाथ महाराज ने कहा कि मंदिर के ठीक बगल में अनुमंडल पदाधिकारी का आवास स्थित है, ऐसे में वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठते हैं. क्योंकि चोरों ने जिसे सीढ़ी का प्रयोग किया गया है वह भी उन्हीं के परिसर से लाई गई है. उनका आरोप है कि प्रशासन उस स्तर पर जांच नहीं कर रहा है, जिससे संदेह और गहरा रहा है.
चोरों के लिए सेफ जोन बने मंदिर परिसर :
चोर लगातार मंदिरों को निशाना बना रहे हैं गोपालगंज में थावे मंदिर में करोड़ों की चोरी के बाद बक्सर में हुई इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि चोरों के लिए मंदिर सेफ जोन बन गया है. बक्सर में हुई इस घटना के बाद मंदिर में आने वाले भक्तों और स्थानीय निवासियों में नाराजगी देखी जा रही है. लोग मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने, रात्रि गश्ती बढ़ाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग कर रहे हैं.
फिलहाल पुलिस जांच जारी है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन पड़ताल किए जाने की बात कही जा रही है.
वीडियो :






.png)
.gif)








0 Comments