27 फरवरी को डुमरांव थाना प्रभारी को एक आवेदन दे कर अतिक्रमण हटाने की अपील की गई, तथा इसकी एक एक प्रति अनुमंडलाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता डुमराँव को दी गई, तथा इसकी प्रति जिलाधिकारी बक्सर, मुख्यसचिव बिहार सरकार, राजस्व सचिव पटना, उप समाहर्ता राजस्व बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर को इसकी सूचना ईमेल पर भेजी गई.
- कैसरे हिंद की 42 कट्ठे की भूमि का अवैध रूप से किया जा रहा अतिक्रमण
- सार्वजनिक संपत्ति बचाओ मंच के बैनर तले जारी है धरना
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमरांव में कैसरे हिन्द की 42 कट्ठे भूमि का अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध सार्वजनिक सम्पति बचाओ मंच के बैनर तले आठवे दिन भी धरना जारी रहा. दरअसल, पिछले 22 फरवरी से डुमरांव-बिक्रमगंज पथ, एनएच 120 प्रधान मुख्य शहर में स्तिथ कैसरे हिन्द की जमीन (जो डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में है) पर एक दिवंगत आइएएस की पत्नी के नाम अवैध तरीके से जमीन का आवंटन करा इनके गुर्गों के द्वारा रात्रि के समय हो रहे निर्माण कार्य के विरुद्ध मंच ने 23 फरवरी को ही अंचलाधिकारी को ज्ञापन दिया, उसके बाद 27 फरवरी को डुमरांव थाना प्रभारी को एक आवेदन दे कर अतिक्रमण हटाने की अपील की गई, तथा इसकी एक एक प्रति अनुमंडलाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता डुमराँव को दी गई, तथा इसकी प्रति जिलाधिकारी बक्सर, मुख्यसचिव बिहार सरकार, राजस्व सचिव पटना, उप समाहर्ता राजस्व बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर को इसकी सूचना ईमेल पर भेजी गई.
पुनः 1 मार्च 2024 डुमराँव थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी डुमराँव को आवेदन दिया गया, इसके बावजूद युद्धस्तर पर निर्माण कार्य जारी रही, बताते चले कि कैसरे हिन्द की यह जमीन जिसका खाता संख्या-135, खेसरा- 650, रकबा करीब-0.4665 लगभग42 कठे की मुक्त कराने हेतु सार्वजनिक सम्पति बचाओ मंच के द्वारा 6 मार्च से ही अनिश्चित कालीन धरना अतिक्रमण स्थल के बाहर चल रहा है. धरना स्थल पर डुमराँव अंचलाधिकारी आएं, धरना स्थगित करने की बात की. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य रोक दिया गया हैं. धरना खत्म कर दी जाए. इस पर धर्नाथियो ने एक स्वर से कहा कि लिखित रूप से हमलोगों को पत्र दें कि यह जमीन कैसरे हिन्द की है, किसी भी प्रकार का काम नही होगा, इसके बाद ही धरना खत्म किया जाएगा.
धरने की अध्यक्षता बलराम सिंह कर रहे थे तथा मंच संचालन उधम सिंह यादव ने किया. प्रमुख वक्ताओं में भाकपा के नागेन्द्र मोहन सिंह, ब्रह्मपुर बिधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील चतुर्वेदी, राजद बिहार के पूर्व महासचिव अखिलेश सिंह, सामाजिक मंच के प्रदीप शरण, महेंद्र राम,मनोज ठाकुर, दीपक कुमार, लालबाबू,बिहारी सिंह यादव,ललन यादव शिक्षक, गोरख सोनार, रिंकू यादव,मैनेजर सिंह, लालबाबू यादव,लोहा सिंह, बुचा देवी, बादल मुसहर, अजीत मुसहर, गुड़िया देवी, शिवा मुसहर, रामसुंदर मुसहर, माले नेता संजय शर्मा, मनोज कुमार ठाकुर सहित सेकड़ो की संख्या में धरनार्थियों ने हिस्सा लिया.
0 Comments