मामला सिकरौल थाना क्षेत्र के एक गांव का है. स्थानीय निवासी एक लड़की की अश्लील फोटो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया था. मामला संज्ञान में आने के बाद लड़की के स्वजन ने इस संबंध में साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.
- स्क्रॉल थाना क्षेत्र की लड़की ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
- रोहतास जिले से गिरफ्तार किया गया आरोपित युवक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साइबर थाने में दर्ज एक मामले के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में पीड़िता के बयान पर एक माह पहले साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर अपराध की डीएसपी रजिया सुल्तान ने बताया कि मामला सिकरौल थाना क्षेत्र के एक गांव का है. स्थानीय निवासी एक लड़की की अश्लील फोटो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया था. मामला संज्ञान में आने के बाद लड़की के स्वजन ने इस संबंध में साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.
अनुसंधान के क्रम में इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित करने वाले की पहचान रोहतास के दावथ थाना अंतर्गत कवई गांव निवासी रंजन कुमार सिंह के रूप में की गई. शुक्रवार की रात छापेमारी करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
0 Comments