कहा कि पुलिस-पब्लिक मैत्री के लिए एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर सभी तत्पर रहते हैं विधि-व्यवस्था के संधारण के साथ-साथ लोगों के बीच प्रेम और भाइचारा बरकरार रहे यह भी पुलिस की जिम्मेदारी है और इसका वह बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.
- -बक्सर गोलंबर पोस्ट प्रभारी ने लोगों के बीच बांटी मिठाइयां
- विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ पब्लिक पुलिसिंग की भी पेश की मिसाल
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : होली के मौके पर बक्सर में पुलिस का एक अलग ही रंग देखने को मिला जब एक दारोगा ने सड़क पर उतरकर लोगों को होली की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनके बीच मिठाइयां बांटी. गोलंबर पोस्ट के प्रभारी संतोष कुमार नगर के अलग-अलग इलाकों में घूमते हुए विधि-व्यवस्था के संधारण के साथ-साथ लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और उनके बीच मिठाइयां भी बांटी.
संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस-पब्लिक मैत्री के लिए एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर सभी तत्पर रहते हैं विधि-व्यवस्था के संधारण के साथ-साथ लोगों के बीच प्रेम और भाइचारा बरकरार रहे यह भी पुलिस की जिम्मेदारी है और इसका वह बखूबी निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने सभी को शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने का आग्रह करते हुए यह कहा कि कई बार लोग अति उत्साह में हुड़दंग करते हैं. यह उचित नहीं है. रंगों के त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं.
वीडियो :
0 Comments