साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल में शिक्षक दिवस का जश्न : गुरुओं को किया नमन ..

डॉक्टर दिलशाद आलम ने अपने सीनियर डॉक्टर अखिलेश सिंह को सम्मानित किया और अपने पुराने गुरु जनों को याद करके सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया और उनके योगदान को सलाम किया गया.











- शिक्षक दिवस पर साबित खिदमत फाउंडेशन एंड अस्पताल में समारोह
- मौके पर मौजूद रहे कई सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्धजन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन एंड अस्पताल में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं.

इस अवसर पर डॉक्टर दिलशाद आलम ने अपने सीनियर डॉक्टर अखिलेश सिंह को सम्मानित किया और अपने पुराने गुरु जनों को याद करके सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया और उनके योगदान को सलाम किया गया.

इस अवसर पर अस्पताल के स्टाफ सहित कई सामाजिक लोग मौजूद थे, जिनमें सोनम श्रीवास्तव, इम्तियाज अंसारी, नासिर हुसैन, फार्मासिस्ट अरुण कुमार, लेबोरेटरी टेक्नीशियन हामिद रजा, अधिवक्ता डॉक्टर खालिद रजा, डॉक्टर उज्जवल, डॉक्टर मनीष कुमार, ब्यूटी कुमारी, श्रीमती रुखसाना, अंजलि, मनोज कुमार पांडेय, मनीष सहित कई अन्य लोग शामिल थे.












Post a Comment

0 Comments