ओवरलोड ट्रक ठोरा पुल के समीप रामजियावन गंज के पास जैसे ही पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क के बीचों-बीच पलट गया. टेलर के पलटते ही चालक और खलासी ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे वे गंभीर चोटों से बचे.
- दुर्घटना स्थल पर जुटी भीड़, पुलिस ने संभाली स्थिति
- चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा से बक्सर की ओर जा रहा एक ओवरलोड बालू लदा ट्रक अचानक ठोरा पुल के पास रामजियावन गंज मोड़ पर सड़क पर पलट गया. घटना में चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. बीच सड़क पर ट्रक के पलटने से लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रक को किनारे हटवा कर यातायात को पुनः शुरू कराया.
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5 बजे चौसा से बक्सर की ओर जा रहा बालू लदा ओवरलोड ट्रक ठोरा पुल के समीप रामजियावन गंज के पास जैसे ही पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क के बीचों-बीच पलट गया. टेलर के पलटते ही चालक और खलासी ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे वे गंभीर चोटों से बचे. इस घटना के कारण चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
सुबह के समय दुर्घटना होने से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, परंतु घटना स्थल पर भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित कर, पोकलेन मशीन की सहायता से ट्रक को सड़क से किनारे हटवाया गया. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ.
0 Comments