आरोप लगाया कि बक्सर और बिहार में गोकसी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. साथ ही नगर के लगभग हर इलाके में मांस व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है. मंच ने सरकार से इस पर तत्काल रोक लगाने की अपील की.
- महर्षि विश्वामित्र विचार मंच की बैठक संपन्न
- धार्मिक विरासत के संरक्षण पर जोर
- बक्सर में खुलेआम मांस बिक्री पर उठे सवाल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र विचार मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक स्टेशन रोड स्थित गोयल स्मृति भवन में संपन्न हुई. बैठक में बक्सर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और विकास पर चर्चा हुई.
राष्ट्रीय संयोजक राणा प्रताप सिंह ने कहा कि बक्सर जैसी पौराणिक नगरी में धार्मिक धरोहरों के बावजूद पर्यटन के रूप में इसका विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने गौ हत्या और खुले में मांस बिक्री पर चिंता जताते हुए बिहार में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की. राणा प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि बक्सर और बिहार में गोकसी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. साथ ही नगर के लगभग हर इलाके में मांस व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है. मंच ने सरकार से इस पर तत्काल रोक लगाने की अपील की.
बैठक के अंत में बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद भगत, प्रियव्रत सिंह, बजरंगी तिवारी, आदित्य चौधरी, बलिराम पांडेय, हरिशंकर गुप्ता, दयाशंकर तिवारी, जगदीश राम, विश्वामित्र सिंह, मनोज सिंह, नंदलाल पंडित, विमल सिंह, अरुण गुप्ता और विनोद पासवान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
0 Comments