गोली लगने के बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनके जमीन व्यवसाय से जुड़े लेनदेन में लाखों रुपये फंसे हुए थे, जिसे लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी.
मामले की जांच करने पहुंचे एसपी, इनसेट में मृतक की फ़ाइल इमेज |
- मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई अज्ञात के खिलाफ एफआइआर
- सुपारी किलर की संलिप्तता पर सवाल, पुलिस जांच जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के स्टेशन रोड में बुधवार की शाम प्रॉपर्टी डीलर हृदय नारायण सिंह की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी पूनम देवी ने नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है, जो हत्या के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है. पुलिस का कहना है कि जमीन के लेनदेन और अन्य विवादों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. हत्यारों के हुलिए और उम्र को लेकर नाम न छापने की शर्त पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक नई उम्र के थे जिस युवक ने गोली चलाई उसने भूरे रंग के मफलर से अपना चेहरा ढका हुआ था. उसके हाथ में जो पिस्तौल थी वह चमचमाती हुई थी.
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करंजुआ गांव निवासी हृदय नारायण सिंह मुसाफिरगंज मोहल्ले में रहते थे और जमीन खरीद-बिक्री का व्यवसाय करते थे. बुधवार को वे घर से निकले और कमलदह पोखरा के पास स्थित एक दुकान के बाहर रुके, तभी एक अज्ञात युवक ने नजदीक आकर उन पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनके जमीन व्यवसाय से जुड़े लेनदेन में लाखों रुपये फंसे हुए थे, जिसे लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी.
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों और मोहल्ले के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. परिजनों ने भी पुलिस को जमीन विवाद से संबंधित जानकारी दी है. हत्या की इस वारदात में सुपारी किलर की भूमिका होने की चर्चा शहर में तेज है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिलने की बात कही है.
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने कहा, "प्राथमिकी दर्ज कर जांच के सभी पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे." पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे के कारणों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
नगर में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं.
0 Comments